Connect with us

मनोरंजन

Brahmastra: ‘फिल्म के लिए फूंक दिए 600 करोड़, जेल में डालो इन्हें…’ ब्रह्मास्त्र को लेकर फूटा कंगना का गुस्सा, करण जौहर को भी लपेटा

Brahmastra: कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है। एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी पर लिखा-यहीं होता है जब आप झूठ बेचने की कोशिश करते हैं..करण जौहर ने अपने लगभग हर शो और मीडिया अपीरियंस में आलिया भट्ट और रणबीर को बेहतरीन एक्टर बताया

Published

नई दिल्ली।बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बोल्ड और बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। वो हर बार कुछ न कुछ ऐसा कह देती हैं जिससे वो चर्चा का विषय बन जाती हैं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने अयान मुखर्जी और रणबीर-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पर तंज कसा है। इतना ही नहीं कंगना ने मेकर्स को जेल में डालने तक की सलाह दे दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अयान मुखर्जी और आलिया भट्ट पर निशाना साधा है। बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ कल यानी 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को फैंस की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है।

कंगना का फूटा गुस्सा

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है। एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी पर लिखा-यहीं होता है जब आप झूठ बेचने की कोशिश करते हैं..करण जौहर ने अपने लगभग हर शो और मीडिया अपीरियंस में आलिया भट्ट और रणबीर को बेहतरीन एक्टर बताया और अयान मुखर्जी को जीनियस कहा। जिससे लोग मजबूर हो जाए ये मानने के लिए। हम धीरे-धीरे इस झूठ पर यकीन करने लगे। इस फिल्म को ऐसे डायरेक्टर ने बनाया है जिसने खुद अपनी जिंदगी में एक भी ढंग की फिल्म नहीं बनाई और इस फिल्म को बनाने में 600 करोड़ रुपये फूंक दिए। उन्होंने आगे कहा कि भारत में फिल्मों में पैसा लगाने के चक्कर में फॉक्स स्टूडियो को बेचना पड़ा, अब और कितने स्टूडियो को इन जोकरों के चक्कर में बेचना पड़ेगा।

अयान ने फूंक दिए 600 करोड़

कंगना यही नहीं रुकी। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि अयान मुखर्जी को जीनियस कहा गया। 600 करोड़ फूंककर ऐसी फिल्म बनाने वालों को जेल में डाल देना चाहिए। बार-बार सिर्फ हिंदुओं की भावनाओं से ही खिलवाड़ किया जाता है और ऐसा कब तक चलने वाला है। कंगना ने फेक प्रमोशन तक पर बात करते हुए कहा कि बॉलीवुड में ‘गुटबाजी होती है। पीआर के लिए हर चीज में मीडिया को बुलाया जाता है..।रिव्यू और टिकट खरीदे जाते हैं। इस झूठ की कोई सीमा नहीं है। ये बेईमानी करके अच्छी फिल्म नहीं बना सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement