newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ban On Release Of Film ‘Abir Gulaal’ In India : बॉलीवुड फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भारत में नहीं होगी रिलीज, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने निभाया है लीड रोल

Ban On Release Of Film ‘Abir Gulaal’ In India : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर लोगों के मन में गुस्से को देखते हुए फिल्म रिलीज पर रोक लगाई गई है। अभिनेता फवाद खान इस फिल्म के जरिए लगभग 8 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने वाले थे। इस फिल्म को 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की आने वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ अब भारत में रिलीज नहीं होगी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर लोगों के मन में गुस्से को देखते हुए फिल्म रिलीज पर रोक लगाई गई है। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने लीड कैरेक्टर निभाया है। वहीं वाणी कपूर फिल्म की हीरोइन हैं। अभिनेता फवाद खान इस फिल्म के जरिए लगभग 8 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने वाले थे। निर्देशक आरती एस. बागड़ी की इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अबीर गुलाल को 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय के सूत्रों का यह भी कहना है कि ज्यादातर सिनेमाघर अबीर गुलाल को अपने यहां रिलीज नहीं करना चाह रहे थे। सिनेमाघर मालिकों का कहना है कि फवाद खान की इस फिल्म को रिलीज करने से भारत में लोगों का गुस्सा भड़क सकता है। इससे पहले भी फिल्म की रिलीज को लेकर विरोध उठा चुका है। इसी महीने 1 तारीख को अबीर गुलाल का टीजर जारी होने के अगले ही दिन से इसका विरोध होना शुरू हो गया था। राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फिल्म का विरोध करते हुए उसे रिलीज ना होने देने की बात कही थी।

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान (फाइल फोटो)

मनसे के प्रवक्ता अमेय खोपकर का कहना है कि किसी भी पाकिस्तानी अभिनेता की फिल्म को हम महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे। किसी भी हाल में यह फिल्म महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होगी यह हमारा स्पष्ट बयान है। वहीं शिवसेना नेता संजय निरूपम ने भी स्पष्ट कहा था कि पाकिस्तानी अभिनेताओं को भारत की बजाए अपने देश में बनी फिल्मों में काम करना चाहिए। बॉलीवुड फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी टीजर रिलीज के बाद कहा था कि अबीर गुलाल को किसी भारतीय स्टूडियो ने सपोर्ट नहीं किया है। हम सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से इस मामले को देखने की अपील करेंगे।