नई दिल्ली। गौरी खान बॉलीवुड के उन सितारों की पत्नियों में से आती हैं जिन्हें पहचान के लिए अपने बॉलीवुड स्टार पति के नाम का सहारा लेने की कोई जरूरत नहीं हैं। ये वो बॉलीवुड वाइफ हैं जिन्होंने अपने दम पर पहचान, शोहरत और रूतबा कमाया हैं। जी हां गौरी खान बॉलीवुड बादशाह शाहरूख खान की पत्नी हैं। गौरी का जन्म 8 अक्टूबर 1970 को हुआ था। गौरी खैन इस बार अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। हम आपको बता दें कि गौरी खान डायरेक्टर के साथ-साथ इटिरियर डिजाइनर भी हैं। आइए एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
गौरी को क्यों बुलाते हैं फैंस क्वीन खान
गौरी खान साल 2018 में फोच्यूर्न की सबसे शक्तिशाली 50 महिलाओं की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। गौरी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं, फिर चाहे बॉलीवुड की पार्टी हो या उनके ग्लैमरस लुक किसी ना किसी तरह से गौरी लाइमलाइट चुरा ही लेती हैं। गौरी खान को किंग खान के फैंस क्वीन खान बुलाते हैं और बुलाये भी क्यों ना। गौरी किसी क्वीन से कम नहीं हैं। गौरी के फिगर से लेकर स्टाइल और अपनी फ्लॉलेस स्किन के कारण से वो जमकर तारीफें बटोरती हैं। 52 की उम्र में भी गौरी 25 की लगती हैं।
गौरी-शाहरुख की लव स्टोरी
गौरी खान एक पत्नी होने के अलावा एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन भी हैं। शाहरुख गौरी की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की पहली डेट दिल्ली के पंचशील होटल में हुई थी। एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने बताया कि उन्होंने गौरी के घर पर उनकी दोस्त का नाम लेकर कॉल किया था। शाहरुख को गौरी खान से बात करने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी थी। इसकी वजह थी कि दोनों का धर्म बहुत अलग था।