newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Boycott Pathaan: पठान वाले शाहरुख खान का ये वीडियो, जब शाहरुख ने कहा, “मैं एक-दो दिन के लिए नहीं, बल्कि पाकिस्तान में रहने जाना चाहता हूं”

Boycott Pathaan: हमने आपको एक खबर में बताया कि कैसे शाहरुख खाने ने अपने एक पुराने वीडियो में कहा था कि जब पाकिस्तान जीतता है तो उन्हें बड़ी ख़ुशी होती है। यहां हम आपको शाहरुख खान से जुड़ा एक और पुराना वीडियो दिखाने वाले हैं जिसमें भी शाहरुख खान का पाकिस्तानी प्रेम साफ़ दिख रहा है।

नई दिल्ली। शाहरुख खान की फिल्म पठान का जमकर विरोध हो रहा है। पठान फिल्म के विरोध के पीछे के क्या प्रमुख कारण है और लोग क्या सोच रहे हैं और क्या कह रहे हैं वो हम लगातार आपको बता रहे हैं। हम आपको बता रहे हैं आखिर लोग क्यों पठान का विरोध कर रहे हैं और क्यों लोग चाहते हैं कि पठान फिल्म का विरोध होना चाहिए। पठान फिल्म का बहिष्कार सिर्फ लोगों ने नहीं बल्कि बड़े से बड़े संत लोगों ने भी किया है। पठान फिल्म के विरोध के कई कारण हैं जिनमें से एक प्रमुख कारण शाहरुख खान का पाकिस्तानी प्रेम भी है। इसके अलावा हमने एक खबर में आपको ये भी बताया कि दीपिका के जेएनयू प्रेम के कारण भी पठान का विरोध हो रहा है। हमने आपको एक खबर में बताया कि कैसे शाहरुख खाने ने अपने एक पुराने वीडियो में कहा था कि जब पाकिस्तान जीतता है तो उन्हें बड़ी ख़ुशी होती है। यहां हम आपको शाहरुख खान से जुड़ा एक और पुराना वीडियो दिखाने वाले हैं जिसमें भी शाहरुख खान का पाकिस्तानी प्रेम साफ़ दिख रहा है।

आपको बता दें जब शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस रिलीज़ हुई थी तब फिल्म के प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड हंगामा को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि वो पाकिस्तान सिर्फ एक या दो दिन के लिए नहीं, बल्कि वहां रहने के लिए जाना चाहते हैं। पाकिस्तान के एक व्यक्ति ने शाहरुख से सवाल किया कि आपके कई फैंस यहां करांची पाकिस्तान में हैं, क्या पाकिस्तान आने का कोई मौका है ? जिस पर शाहरुख खान, ख़ुशी से जवाब देते हुए कहते हैं, कि पेशावर में उनका परिवार है और अगर उन्हें  पाकिस्तान जाकर, वहां पर काम करने का मौका मिलता है तो वो पाकिस्तान में रहना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि वो सिर्फ वहां एक या दो दिन के लिए नहीं जाना चाहते हैं। हां अगर उन्हें काम करने का मौका मिले, कोई शो करने का मौका मिले, या फिर कुछ और करने को मिले और जब अच्छी स्थिति और मौके हैं तो मैं वहां रह सकता हूं।”

शाहरुख खान इससे पहले ये भी प्रश्न किया गया था कि क्या वो फिनलैंड कभी आना चाहते हैं तब उन्होंने सिर्फ ये कहा, कि वो फ़िनलैंड को पसंद करते हैं और वो जरूर वहां कभी आएंगे। लेकिन जब पाकिस्तान की बात आती है तब शाहरुख खान ने तुरंत कहा कि वो वहां एक या दो दिन के लिए नहीं, बल्कि रहने के लिए पाकिस्तान आना चाहते हैं। उनकी बातों से साफ़ जाहिर है कि, अगर पाकिस्तान में उन्हें भारत जैसी प्रसिद्धि, मौका और परिस्थिति मिले. तो वो वहां रहना पसंद करेंगे। इन्हीं कारण और शाहरुख खान के इसी पाकिस्तानी प्रेम के कारण, पठान का विरोध जारी है क्योंकि भले ही लोग भूल गए हों लेकिन उन्हें पता है कि शाहरुख खान पाकिस्तान से कितना प्रेम करते हैं।

शाहरुख खान ने फिल्मों में किए गए रोमांस जिसे कुछ दर्शक और लोग छिछोरापन भी कहते हैं, उस रोमांस की वजह से विश्वभर में प्रसिद्धि पाई है इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन इनको बनाने वाले भारत के वो दर्शक हैं जिन्होंने इनकी फिल्म और शाहरुख खान को इतना प्रेम दिया। लेकिन वो ये नहीं जानते इन्हीं शाहरुख खान का जुड़ाव उस देश से भी जिससे भारत के रिश्ते अच्छे नहीं हैं। इन्हीं शाहरुख खान का पाकिस्तान के प्रति प्रेम अपने आप निकलकर बाहर आ जाता है और जब वो एनडीटीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में युवाओं से अनुरोध करते हैं कि युवा राजनीति में न पड़ें, और पाकिस्तान को अपना एक अच्छा दोस्त और अच्छा पड़ोसी माने ।

एनडीटीवी को दिए गए इंटरव्यू में शाहरुख खान कहते हैं, “पाकिस्तान खिलाड़ी पूरे विश्व में सबसे बेस्ट हैं। वो चैम्पियन हैं। इसके अलावा युवाओं से अपील की हम इस राजनीति के चक्कर में न पड़ें और इस बात को समझें कि हमारे पास बहुत अच्छे पडोसी हैं। पाकिस्तान हमारे बहुत अच्छे पड़ोसी हैं और हमें उनसे प्यार करना चाहिए।” शाहरुख खान ने जब पाकिस्तान की तारीफ की तब एनडीटीवी के पत्रकार प्रणव रॉय ने शाहरुख खान की तारीफ की और बोले कि वो शाहरुख खान पर गर्व महसूस करते हैं जो शाहरुख ने इतने जूनून से अपने दिल की बात सामने रखी।