newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Boycott Pathaan: बॉयकॉट पठान और बॉयकॉट बॉलीवुड को लेकर क्या कहा मुंबई के सबसे बड़े सिनेमाघर के कर्ता-धर्ता मनोज देसाई ने

Boycott Pathaan: मनोज देसाई मानते हैं कि पहले जब गाने को लेकर कश्मकश चल रही थी। एक सीन था जिससे लोगों की भावनाएं आहात हुई थीं मैं भी परेशान था कि फिल्म का अब क्या होगा लेकिन फिर फिल्म सेंसर बोर्ड से कट हुई है तो अब उम्मीद बढ़ी है और लगता है सब सही होगा।

नई दिल्ली। इस साल की सबसे पड़ी फिल्म पठान रिलीज़ की दहलीज़ पर खड़ी है। सिर्फ कुछ ही दिनों में फिल्म रिलीज़ होने वाली है। पठान फिल्म के रिलीज़ की तैयारियां भी जोरों से चल रही हैं। वहीं पठान फिल्म का बहिष्कार भी जारी है। पठान के बहिष्कार के चलते कई सिनेमाघरों में तोड़-फोड़ का मामला भी सामने आया है इसके अलावा गुजरात में पठान फिल्म की रिलीज़ को लेकर भी बजरंग दल ने धमकी दी है। बहिष्कार रुझान या कह लें बॉयकॉट ट्रेंड ने साल 2022 में बहुत सी फिल्म का भविष्य खतरे में डाल दिया है। बॉयकॉट बॉलीवुड और पठान फिल्म को लेकर मुंबई के गेइटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर के कर्ता-धर्ता मनोज देसाई जी का क्या कहना है। यहां हम यही आपको बताने वाले हैं।

हाल ही में मुंबई के मराठा मंदिर के कर्ता-धर्ता मनोज देसाई ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बॉयकॉट बॉलीवुड और बॉयकॉट पठान को लेकर तमाम सवालों के जवाब दिए हैं। पठान फिल्म की रिलीज़ को लेकर मनोज देसाई मानते हैं कि पहले जब गाने को लेकर कश्मकश चल रही थी। एक सीन था जिससे लोगों की भावनाएं आहात हुई थीं मैं भी परेशान था कि फिल्म का अब क्या होगा लेकिन फिर फिल्म सेंसर बोर्ड से कट हुई है तो अब उम्मीद बढ़ी है और लगता है सब सही होगा।

मनोज देसाई ने साथ ही साथ ये भी बताया है कि पठान फिल्म के टिकट रेट महंगे करने की बात भी चल रही है। लेकिन वो टिकट महंगा करना नहीं चाहते हैं तो अभी उसको लेकर मीटिंग में क्या बात होगी देखने वाला विषय होगा। उनका मानना है कि पठान फिल्म चलेगी और हिन्दू और मुसलमान दोनों लोग फिल्म देखेंगे। इसके अलावा मनोज देसाई ने बोला है कि वो रिलीज़ के समय काफी सावधाने बरतने वाले हैं। उन्होंने सभी थिएटर में लोगों की चेकिंग अच्छे से करने के लिए कहा है क्योंकि वो थिएटर में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं चाहते हैं।

उनका मानना है कि फिल्म की स्टारकास्ट तो बड़ी है लेकिन फिल्म के अंदर क्या मसाला है उसे फ़र्क़ पड़ता है। अंततः फिल्म पब्लिक को पसंद आनी चाहिए। उन्होंने कहा वो जानते हैं कि काफी थिएटर में तोड़फोड़ हुई ऐसा नहीं होना चाहिए बस। उन्होंने ये भी कहा कि हो सकता है पठान का बॉयकॉट करना एक प्रोपगैंडा हो। उनका कहना है कि बॉयकॉट बॉलीवुड नहीं होना चाहिए। उनका मानना है कि फिल्मों को लेकर हिन्दू और मुसलमान नहीं करना चाहिए। पठान फिल्म के लिए भी लोगों को ये सब नहीं देखना चाहिए और मनोरंजन के तौर पर फिल्म को देखना चाहिए। चाहे उसे किसी भी धर्म के लोग ने बनाया हो। वो कहते हैं कि बस वो मानते हैं पठान फिल्म हिट हो जाए और बॉलीवुड का कमबैक हो जाए।