newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dhanush: चेन्नई दंपत्ति ने साउथ सुपरस्टार धनुष को बताया अपना बेटा, कोर्ट ने भेजा एक्टर को समन,जानें पूरा मामला

Dhanush: दरअसल कथिरेसन और उनकी पत्नी मीनाक्षी ने दावा किया है कि धनुष उनके बेटे हैं और वो सालों पहले एक्टिंग की वजह से चेन्नई छोड़कर उनसे दूर चले गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दंपत्ति ने दावा किया है कि एक्टर ने कोर्ट में पैटरनिटी टेस्ट के जाली पेपर्स जमा किए हैं।

नई दिल्ली। साउथ के सुपरस्टार धनुष को किसी परिचय की जरुरत नहीं है। साउथ इंडस्ट्री में उनकी फिल्मों का बोलबाला है। हालांकि इससे पहले एक्टर अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक को लेकर सुर्खियों में आए थे। दोनों ने सोशल मीडिया पर तलाक की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। अब एक्टर एक कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल एक दंपत्ति ने दावा किया था कि धनुष उनके बेटे हैं। इस मामले पर एक्टर के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट ने समन जारी किया है। वैसे ये मामला काफी पुराना है लेकिन मामलों को लेकर कोई सटीक फैसला सामने नहीं आ रहा है।

कोर्ट ने भेजा एक्टर को समन

दरअसल कथिरेसन और उनकी पत्नी मीनाक्षी ने दावा किया है कि धनुष उनके बेटे हैं और वो सालों पहले एक्टिंग की वजह से चेन्नई छोड़कर उनसे दूर चले गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दंपत्ति ने दावा किया है कि एक्टर ने कोर्ट में पैटरनिटी टेस्ट के जाली पेपर्स जमा किए हैं। उन पेपर्स की जांच के लिए दंपत्ति ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि पुलिस पेपर्स की जांच करें। बता दें कि साल 2020 में मामले को पैटरनिटी टेस्ट के आधार पर मामला रद्द कर दिया गया था। अब दंपत्ति ने कोर्ट से पेपर से जांच की मांग की है। उनका कहना है कि पेपर्स नकली हैं और दो साल पहले जो आदेश दिया गया था उसे रद्द किया जाए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dhanush (@dhanushkraja)


65 हजार रुपये की मांग कर रहा दंपत्ति

अपील पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एक्टर के नाम समन जारी किया है। दंपत्ति का दावा है धनुष उनके  बेटे हैं और एक्टिंग की वजह से ही उन्होंने घर छोड़ दिया था। वो दंपत्ति के तीसरे बेटे हैं। दंपत्ति की मांग है कि धनुष उन्हें हर महीने भुगतान करे। उन्होंने हर महीने 65 हजार रुपयों की मांग की है। हालांकि हर बार एक्टर ने इन दावों को गलत बताया है और वो बीते काफी सालों से कोर्ट में मामले की जांच करा रहे हैं।