Chor Nikal Ke Bhaga: यामी गौतम ने पीआर टीम को लेकर खोला राज, “चोर निकल के भागा” फिल्म की जा रही है खूब पसंद

Chor Nikal Ke Bhaga: इन सितारों को भी अपने पीआर के हिसाब से चलना होता है। कभी-कभी ये पीआर इंजीनियर्स आपके भविष्य को बना देते हैं तो कभी-कभी अगर आप अपना होश खो दें तो यही पीआर वाले आपके भविष्य को बर्बाद भी कर देते हैं। पीआर को लेकर तरह-तरह की खबरें मिलती रहती हैं वहीं अब Lost एक्टर यामी गौतम ने पीआर टीम के बारे में क्या कुछ कहा है यहां हम आपको बताने वाले हैं।

Avatar Written by: March 25, 2023 12:16 pm

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में पीआर इंडस्ट्री का खेल बहुत बड़ा होता है। इंडस्ट्री पर ये आरोप भी लगते हैं कि पीआर पर पैसा खर्च करके पॉपुलैरिटी बढ़ाने का काम पीआर के जरिए बॉलीवुड में होता है। फिल्म इंडस्ट्री इतना बड़ा बिजनेस है जहां छोटे से लेकर बड़े सितारे को पीआर इंडस्ट्री की जरूरत पड़ती है। इन सितारों को भी अपने पीआर के हिसाब से चलना होता है। कभी-कभी ये पीआर इंजीनियर्स आपके भविष्य को बना देते हैं तो कभी-कभी अगर आप अपना होश खो दें तो यही पीआर वाले आपके भविष्य को बर्बाद भी कर देते हैं। पीआर को लेकर तरह-तरह की खबरें मिलती रहती हैं वहीं अब Lost एक्टर यामी गौतम ने पीआर टीम के बारे में क्या कुछ कहा है यहां हम आपको बताने वाले हैं।

यामी गौतम ने हाल ही में पिंकविला के साथ दिए गए एक इंटरव्यू में पीआर टीम को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। यामी गौतम ने पिछली तीन फिल्म ओटीटी पर की हैं और उनकी तीनों फिल्म सफल रही हैं और यामी बताती हैं कि उनकी इस सफलता का राज है कि वो अपनी पीआर टीम के साथ काफी प्रोफेशनल व्यवहार करती हैं।

पीआर टीम के बारे में बात करते हुए यामी बताती हैं कि उनकी भी पीआर टीम है लेकिन वो उन्ही के अनुसार काम करती है। यामी का मानना है कि वो पीआर के जरिए ये नहीं दिखाना चाहती हैं कि उन्होंने कुछ बहुत अधिक कर दिया है। जबकि सच ये है कि उन्होंने कुछ किया ही नहीं है। उनका मानना है कि ये भी एक कला है। हर कोई अपना पीआर कर रहा है। कुछ लोग इसे अपने काम के लिए कर रहे हैं कुछ लोग इससे बाहर रहना चाहते हैं। यामी का मानना है कि लोगों का पैसा है इसे वो जैसे चाहें वैसे खर्च कर सकते है।

यामी का मानना है कि वो अपनी मेहनत को दिखाने के लिए किसी को उसके लिए पैसा और कहना नहीं चाहेंगी। वो नहीं चाहेंगी कि कोई वो बात कहे जैसे वो चाहती हैं। क्योंकि जब उनके अपने मुताबिक़ ही सब कुछ कहलवाना है तो फिर उनकी मेहनत का क्या फायदा होगा। अगर आपको सच में लगता है मैंने मेहनत की है तो आप खुद उसकी तारीफ करेंगी और हम भी आपको धन्यवाद कहेंगे। साथ ही यामी ने बताया इंडस्ट्री में बहुत से लोग हैं जो अपनी छवि बनाए रखने के लिए पीआर एजेंसी का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन यामी अपने दर्शक और स्क्रिप्ट पर भरोसा करती हैं। यामी गौतम की हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर उनकी फिल्म चोर निकल के भागा रिलीज़ हुई है जिसे दर्शकों की तरफ से काफी प्यार मिल रहा है।