
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप के बीच भाषा को लेकर चल रही बयानबाजी ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। अब इस भाषा विवाद में कर्नाटक के नेता ने भी अपनी-अपनी राय रखी है। बता दें कि कल अजय देवगन और साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप के बीच हिंदी भाषा को लेकर जंग छिड़ गई थी। सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं रही है। बॉलीवुड पैन इंडिया फिल्में बनाने में स्ट्रगल कर रहा है, जबकि साउथ इंडस्ट्री पहले से ही सफल रही है।” इस बयान का जवाब देते हुए अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा था- @KicchaSudeep मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूँ रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रभाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन ।”
And sir @ajaydevgn ,,
I did understand the txt you sent in hindi. Tats only coz we all have respected,loved and learnt hindi.
No offense sir,,,but was wondering what’d the situation be if my response was typed in kannada.!!
Don’t we too belong to India sir.
?— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) April 27, 2022
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दिया अपना रिएक्शन
अब इस विवाद पर सियासत गरमा गई है और कर्नाटक के कई राजनेता इस विवाद में कूद पड़े हैं। अब मामले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने खुले तौर पर किच्चा का सपोर्ट किया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि किच्चा सुदीप ने जो कहा वो बिल्कुल सही कहा। भाषा के आधार पर एक राज्य बनता है और क्षेत्रीय भाषा राज्य के आधार पर बहुत महत्वपूर्ण है। कल भाषा की वजह से ही हमारे राज्यों का गठन किया गया था। मैं सुदीप के बयान का सम्मान करता हूं। इससे पहले कर्नाटक के नेता सिद्धारमैया ने एक्टर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा था कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा कभी नहीं थी और न कभी होगी। हमारे देश की भाषाई विविधता का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है।प्रत्येक भाषा का अपना समृद्ध इतिहास होता है, जिस पर लोगों को गर्व होता है। मुझे कन्नड़ होने पर गर्व है !!
.@KicchaSudeep मेरे भाई,
आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यूँ रिलीज़ करते हैं?
हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी।
जन गण मन ।— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 27, 2022
सोशल मीडिया पर अजय को किया गया ट्रोल
गौरतलब है कि किच्चा और अजय देवगन के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग खत्म हो गई थी लेकिन अब भाषाई जंग राजनीति हो गई है। सोशल मीडिया पर हिंदी और राष्ट्रभाषा कहने पर अजय देवगन को ट्रोल किया गया और उन्हें किताब पढ़ने की सलाह भी दी गई।
Hindi was never & will never be our National Language.
It is the duty of every Indian to respect linguistic diversity of our Country.
Each language has its own rich history for its people to be proud of.
I am proud to be a Kannadiga!! https://t.co/SmT2gsfkgO
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) April 27, 2022