newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lucky Bhaskar OTT Release Date In Hindi: क्राइम-ड्रामा थ्रिलर फिल्म ‘लकी भास्कर’ ओटीटी पर आ रही है जल्द, जानिए क्या है रिलीज डेट, प्लेटफॉर्म..

Lucky Bhaskar OTT Release Date In Hindi: फिल्म की कहानी भास्कर नामक एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति पर आधारित है, जो अपनी परिवार की आर्थिक परेशानियों और कर्ज के बोझ से जूझ रहा है। भास्कर जल्द पैसा कमाने के लिए शॉर्टकट अपनाने की कोशिश करता है और गलती से घोटालों और मनी लॉन्ड्रिंग की दुनिया में प्रवेश कर जाता है। उसकी यह यात्रा उसे अंत में एक अनिवार्य मोड़ तक पहुंचा देती है।

नई दिल्ली। सिनेमा हॉल में दर्शकों और क्रिटिक्स से शानदार प्रतिक्रिया पाने के बाद दुलकर सलमान की क्राइम-ड्रामा थ्रिलर फिल्म ‘लकी भास्कर’ अब OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म ‘लकी भास्कर’ इस हफ्ते से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन वेंकी एटलुरी ने किया है, जिसमें दुलकर सलमान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

कब से देख सकते हैं OTT पर?

नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी कि ‘लकी भास्कर’ 28 नवंबर से स्ट्रीम की जाएगी। इस पोस्ट में लिखा गया,
“किस्मत बार-बार दरवाजा नहीं खटखटाती… जब तक आप भास्कर न हों। देखें ‘लकी भास्कर’ नेटफ्लिक्स पर, 28 नवंबर से, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में।”


फिल्म के बारे में जानिए सबकुछ

‘लकी भास्कर’ को एस नागा वामसी और साई सौजन्या ने सिथारा एंटरटेनमेंट्स, फॉर्च्यून फोर सिनेमा और श्रीकारा स्टूडियोज के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म में दुलकर सलमान के साथ मीनाक्षी चौधरी मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म की कहानी 1980 के दशक पर आधारित है और एक बैंकर की रहस्यमय दौलत के इर्द-गिर्द घूमती है। यह दुलकर सलमान की 32वीं फिल्म है और इसे हैदराबाद में शूट किया गया था। फिल्म का संगीत जी. वी. प्रकाश कुमार ने दिया है, जबकि सिनेमैटोग्राफी निमिश रवि और एडिटिंग नवीन नूली ने संभाली है।

 क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी भास्कर नामक एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति पर आधारित है, जो अपनी परिवार की आर्थिक परेशानियों और कर्ज के बोझ से जूझ रहा है। भास्कर जल्द पैसा कमाने के लिए शॉर्टकट अपनाने की कोशिश करता है और गलती से घोटालों और मनी लॉन्ड्रिंग की दुनिया में प्रवेश कर जाता है। उसकी यह यात्रा उसे अंत में एक मोड़ तक पहुंचा देती है। यह फिल्म 100 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट में बनाई गई है और 31 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी।