नई दिल्ली। किरण राव द्वारा निर्देशत और आमिर खान के द्वारा निर्मित फिल्म ”लापता लेडीज” बीते 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म न केवल एंटरटेनमेंट से भरी है बल्कि एक बेहद जरुरी संदेश भी दर्शकों को देती हुई नजर आती है। इस फिल्म में रवि किशन के साथ प्रतिभा रत्न, नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म बिप्लब गोस्वामी की एक अवार्ड विनिंग किताब पर आधारित है। फिल्म को क्रिटिक से बेहद अच्छे रिस्पॉन्स मिले थे। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म के ओटीटी पर भी रिलीज होने की चर्चा जोर पर है। तो चलिए आपको बताते हैं इस फिल्म की ओटीटी रिलीज से जुड़ी सारी डिटेल।
View this post on Instagram
OTT पर कब रिलीज होगी लापता लेडीज
लापता लेडीज किरण राव के डायरेक्शन में बनी आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म है जो बिप्लब गोस्वामी की अवार्ड विनिंग किताब पर आधारित है। इसमें दो दुल्हनों फूल और पुष्पा की कहानी दिखाई गई है, जो गलती से एक ट्रेन में बदल जाती हैं। इनमें से एक दुल्हन को दुल्हा अपने घर ले जाता है और दूसरी वहीं रेलवे स्टेशन पर फंसी रह जाती है। घर आकर दूल्हे को पता चलता है कि उसकी दुल्हन बदल गई है। जिसके बाद फिल्म को बेहद ही नाटकीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाता है। बता दें कि फिल्म बेहद इमोशनल होने के साथ-साथ जरूरी नारीवादी मैसेज भी देती है। फिल्म की स्क्रिप्ट और डायलॉग स्नेहा देसाई ने लिखे हैं। इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी बेहद प्यार मिला है।
सिनेमाघरों में लोगों को एंटरटेन करने के बाद अब ”लापता लेडीज” की ओटीटी रिलीज की डिटेल भी सामने आ गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ”लापता लेडीज” Netflix पर स्ट्रीम करने वाली है। हालांकि, ये फिल्म OTT प्लेटफार्म Netflix पर किस तारीख से स्ट्रीम करेगी इस पर फ़िलहाल सस्पेंस बरक़रार है।