newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dhindhora Baje Re Song: अपने प्यार का ढिंढोरा पीटते हुए दिखे रॉकी और रानी, रिलीज हुआ फिल्म से नया गाना “ढिंढोरा बाजे रे’

Dhindhora Baje Re Song: फिल्म  रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज में सिर्फ 4 दिन का समय बचा है। करण जौहर के लिए भी ये फिल्म बेहद खास है क्योंकि फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है और 28 जुलाई को करण जौहर को भारतीय सिनेमा में पूरे 25 साल हो जाएंगे।

नई दिल्ली। करण जौहर की लव और ट्रेजडी से भरी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का चौथा गाना ढिंढोरा बाजे रे रिलीज हो गया है। नया सॉन्ग फुल ऑफ एनर्जी के से भरा है और रणवीर और आलिया के डांस ने गाने में चार चांद लगाने का काम किया है। बता दें कि रिलीज से पहले ही “ढिंढोरा बाजे रे’ सोशल मीडिया पर छा गया है। ट्विटर पर गाने की खूब तारीफ हो रही हैं और फैंस को रणवीर और आलिया की धमाकेदार केमिस्ट्री भी पसंद आ रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)


रिलीज हुआ नया गाना

ढिंढोरा बाजे रे कुछ-कुछ निंबोड़ा-निंबोड़ा गाने जैसा फील दे रहा है। गाने का सेट दुर्गा पूजा का है और सभी ने लाल लिबास पहन रखा है। गाने में आलिया और रणवीर ने एनर्जी से भरा डांस किया है। डांस स्टेप्स से लेकर एक्सप्रेशन तक, अब कुछ परफेक्ट हैं..।ऐसा ही डांस एक्ट्रेस ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के सॉन्ग ढोलिरा में किया था। ये गाना फिल्म की कहानी का महत्वपूर्ण गाना बताया जा रहा है,क्योंकि इसी गाने के बाद रणवीर और आलिया की जिंदगी में जबरदस्त मोड़ आता है और लगभग दोनों की राहें अलग हो जाती हैं। गाने में जया बच्चन बहुत गुस्से में दिख रही हैं, जो नहीं चाहती है कि रॉकी और रानी एक हो। हालांकि वो कैसे, ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म  रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज में सिर्फ 4 दिन का समय बचा है। करण जौहर के लिए भी ये फिल्म बेहद खास है क्योंकि फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है और 28 जुलाई को करण जौहर को भारतीय सिनेमा में पूरे 25 साल हो जाएंगे। इसके अलावा  रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से करण निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं।