newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nitin Desai: हम दिल दे चुके सनम और देवदास जैसी फिल्मों में आर्टवर्क देने वाले डायरेक्टर नितिन देसाई ने की आत्महत्या, स्टूडियो में ही लगाई फांसी

Nitin Desai: उन्होंने ये दर्दनाक कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कर्जत स्थित अपने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर जान दे दी।

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुख भरी खबर सामने आ रही हैं। हम दिल दे चुके सनम, देवदास और लगान जैसी फिल्मों को बेहतरीन आर्टवर्क देने वाले आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि उन्होंने ये दर्दनाक कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कर्जत स्थित अपने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर जान दे दी। खबर सामने आने के बाद इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ पड़ी है।

nitin desai1

9 अगस्त को आने वाला था जन्मदिन

नितिन देसाई के इस कदम से हर कोई हैरान है। 9 अगस्त को आर्ट डायरेक्टर का जन्मदिन था और वो अपना 58वां जन्मदिन मनाने वाले थे लेकिन उससे पहले ही उन्होंने ये दर्दनाक कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। बता दें कि इस स्टूडियो में नितिन ने आत्महत्या की है, वो 52 एकड़ में फैला है और इस स्टूडियो में कई बड़ी फिल्म शूट हो चुकी है। एक बार में इस स्टूडियो में कई फिल्में शूट हो सकती हैं। इस स्टूडियो को नितिन ने मुंबई के बाहरी इलाके कर्जत में साल 2005 में खोला था

कई बड़ी फिल्म के सेट बना चुके हैं नितिन

बता दें कि आर्ट डायरेक्टर देसाई ने कई फिल्मों में चार-चांद लगाने का काम किया था। अपने बेहतरीन काम के लिए देसाई को कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। उन्हें चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। उन्होंने ‘देवदास,लगान,बाजीराव मस्तानी,हम दिल दे चुके सनम,जोधा अकबर जैसी फिल्मों के लिए रॉयल सेट डिजाइन किए थे। नितिन का करियर फिल्म इंडस्ट्री में दो दशक से भी ज्यादा का रहा। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े डायरेक्टर्स के लिए भी काम किया था, जिसमें आशुतोष गोवारिकर, राजकुमार हिरानी,विधु विनोद चोपड़ा और संजय लीला भंसाली का नाम शामिल है।