नई दिल्ली। एक्ट्रेस और टी-सीरीज की मालकिन दिव्या खोसला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। एक्ट्रेस किसी नई फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि दिव्या और उनके पति के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों तलाक लेने वाले हैं। इसका कारण है एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम…अब वो कैसे ये हम आपको डिटेल में बताते हैं। बता दें कि दिव्या ने साल 2005 में टी-सीरीज के ओनर भूषण कुमार के साथ शादी की थी।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया प्रोफाइल से मिला हिंट
दरअसल दिव्या खोसला अपने इंस्टा पर अपने नाम के साथ कुमार लगाती थी लेकिन अब उनकी प्रोफाइल से कुमार सरनेम गायब है। उन्होंने अपना नाम सिर्फ दिव्या खोसला कर लिया है। प्रोफाइल ने कुमार सरनेम हटाने के बाद ही सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हो गई हैं कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और जल्द ही कपल तलाक लेगा।
दावा ये भी किया जा रहा है कि दिव्या ने म्यूजिक लेबल, टी-सीरीज़ को भी अनफॉलो कर दिया है। Reddit की एक पोस्ट में लिखा गया है- दिव्या खोसला ने प्रोफाइल से कुमार हटा दिया है तो क्या अब वो कुमार नहीं रही।
View this post on Instagram
फैंस दे रहे रिएक्शन
खबर सामने आने के बाद फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- शादी के इतने दिन बाद तलाक ले रहे हैं,ये शादी तो वैसे भी पैसों के लिए हुई थी। एक अन्य ने लिखा- दिव्या ने भूषण कुमार को अनफॉलो भी कर दिया है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो कपल ही बता सकता है।
कपल ने साल 2005 में शादी की थी और एक बेटा भी है, जिसका नाम रुहान है। दिव्या गानों से लेकर बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर रही हैं। एक्ट्रेस हाल ही में यारियां-2 में दिखीं थी और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ से की थी।