Me Vasantrao and Jujutsu Kaisen 0 Ott Release Date: क्या आपको पता है थिएटर में रिलीज़ ये बेहतरीन फिल्म, ओटीटी पर कब और कहां देखने को मिलेगी

Me Vasantrao and Jujutsu Kaisen 0 Ott Release Date: क्या आपको पता है थिएटर में रिलीज़ ये बेहतरीन फिल्म, ओटीटी पर कब और कहां देखने को मिलेगी जूजूत्सु कैसेन 0 आपको अलग तरह का एनीमेशन देखने को मिलता है इसलिए उसको लेकर हैरान मत होइएगा। फिल्म की कहानी बेहद अच्छी है। इसके अलावा कहानी प्रेरणादायक भी है और मनोरंजन भी करती है।

Avatar Written by: July 23, 2022 6:13 pm

नई दिल्ली। जूजूत्सु कैसेन 0 जैसी एनिमेटेड फिल्म भारत में पहली बार इतने बड़े लेवल पर रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म को भारत के लगभग हर राज्य में रिलीज़ किया गया है। फिल्म की मुख्य भाषा जैपनीज़ है लेकिन देखने के लिए आपको सबटाइटल मिल जाएंगे। इसमें आपको अलग तरह का एनीमेशन देखने को मिलता है इसलिए उसको लेकर हैरान मत होइएगा। फिल्म की कहानी बेहद अच्छी है। इसके अलावा कहानी प्रेरणादायक भी है और मनोरंजन भी करती है। एनिमेशन भी अलग ढंग का है जिसके कारण हो सकता है वो सभी को पसंद न आए, लेकिन ये ध्यान रखिए कि एनिमेशन काफी ऊंचे लेवल का है। इसके अलावा संवाद समझने में काफी आसान और सीधे तौर पर अपनी बात कहते हैं। हिंदी फिल्मों की अपेक्षा शानदार हैं। फिल्म को जैपनीज़ भाषा में रिलीज़ किया गया है और अभी हिंदी में यह फिल्म आपको सितंबर और अक्टूबर के बाद ही देखने को मिलेगी।

जूजूत्सु कैसेन 0 को ओटीटी पर कहां देखें

फिल्म एक युवा लड़के ओकोत्सो की कहानी है जो की हाई स्कूल का छात्र है। यह लड़का एक शापित आत्मा से घिर जाता है जिसके बाद वो जुजुत्सु स्कॉलर से मदद पाने के लिए टोक्यो प्रीफेक्चुरल जुजुत्सु हाई स्कूल में दाखिला लेता है। इस एनीमेटेड फिल्म में बड़े लेवल का एक्शन देखने को मिलता है। फिल्म को थिएटर में रिलीज़ किया गया है। जिसे आप ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर जैपनीज़ भाषा में देख पाएंगे लेकिन हिंदी भाषा में यह फिल्म आपको सितंबर और अक्टूबर के महीने में नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल सकती है।

मी वसंतराव को ओटीटी पर कहां देखें

वहीं बात अगर मी वसंतराव फिल्म की करें तो यह एक मराठी भाषा में बनी फिल्म है जो संगीतकार वसंतराव देशपांडे के जीवन पर आधारित है। महाराष्ट्र के विदर्भ के एक गांव में जन्मे और फिर नागपुर में अपनी मां के बिना पले-बढ़े, वसंतराव का जीवन रोमांचक घटनाओं का एक कैनवास है। ऐसी घटनाएं जिन्होंने उनके जीवन और संगीत दोनों को आकार दिया। इसमें आपको देशपांडे के जीवन के कुछ ऐसे पहलु और उनके संगीत के जुड़े अनुभव देखने को मिलते हैं जिसे देखकर आप हैरान रह जाते हैं। ये अलग बात है कि यह एक आर्ट फिल्म लगती है जिसे कमर्शियल उद्देश्य से बनाया नही गया है।

इसलिए जब भी आप फिल्म को देखें बेहद ही धैर्य बनाकर रखें। यह फिल्म किस ओटीटी प्लेटफार्म पर आएगी ऐसी कोई घोषणा अभी तक नही हुई है लेकिन नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफार्म पर यह फिल्म अगस्त और उसके आखिरी सप्ताह में देखने को मिल सकती है। नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म पर इस फिल्म के दिखने की संभावना इसलिए ज्यादा है क्योंकि नेटफ्लिक्स इस फिल्म का स्ट्रीमिंग पार्टनर है।

Latest