नई दिल्ली। कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल (Sunil Pal) बेशक इस समय किसी रियलिटी शो में नजर नहीं आ रहे हों लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हर मुद्दे पर वो वीडियो शेयर करते रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने कोरोना काल में जिस तरह से डॉक्टर काम कर रहे हैं, उसके प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की और वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने डॉक्टरों की कार्य प्रणाली पर कई सवाल उठाए थे।
जिसके बाद से ही सुनील पाल को फोन, मैसेज और सोशल मीडिया के जरिए कई सारी धमकियां मिलनी शुरू हो गई थीं। बता दें कि सुनील पाल के खिलाफ डॉक्टरों की एक संस्था ने मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।
आजतक से बातचीत करते हुए सुनील पाल ने कहा, ”मैंने पर्सनली ये चीज महसूस की थी कि कुछ डॉक्टर कोरोना के नाम पर लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं और इसलिए मैंने डॉक्टरों को लेकर अभी कुछ दिन पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें मैंनें ये बताया था कि कैसे 90 प्रतिशत डॉक्टर कोरोना के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं उसी से नाराज होकर डॉक्टरों की एक संस्था ने मेरे खिलाफ FIR दर्ज करवाई है, मुझे लगता है कि कुछ डॉक्टरों ने मेरी बातों को अपनी EGO पर ले लिया है।”
यहां देखिए सुनिल पॉल का वीडियो