newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Satish Kaushik Death: मशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का 67 साल की उम्र में निधन, गुरुग्राम में कार में आया था हार्ट अटैक

सतीश कौशिक के निधन की जानकारी ट्विटर पर उनके जिगरी दोस्त और एक्टर अनुपम खेर ने दी। एक्टिंग के अलावा सतीश कौशिक स्क्रिप्ट राइटिंग और फिल्मों के प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम कर चुके थे। 13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में सतीश कौशिक का जन्म हुआ था।

मुंबई। मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का 67 साल की उम्र में बुधवार रात हार्टअटैक से निधन हो गया है। सतीश कौशिक के निधन की जानकारी ट्विटर पर उनके जिगरी दोस्त और एक्टर अनुपम खेर ने दी। एक्टिंग के अलावा सतीश कौशिक स्क्रिप्ट राइटिंग और फिल्मों के प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम कर चुके थे। 13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में सतीश कौशिक का जन्म हुआ था। फिल्मों से पहले वो थियेटर में काम करते थे। अनुपम खेर के मुताबिक सतीश कौशिक किसी से मुलाकात के लिए हरियाणा के गुरुग्राम आए थे। एक फार्महाउस से लौटते वक्त उनको कार में ही हार्टअटैक आया था। एबीपी न्यूज को अनुपम खेर ने बताया कि फोर्टिस हॉस्पिटल में सतीश कौशिक को ले जाया गया, लेकिन उनकी जान बचाई नहीं जा सकी। पोस्टमॉर्टम के बाद आज दोपहर सतीश कौशिक के शव को मुंबई ले जाया जाएगा। जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।

satish kaushik 1

सतीश कौशिक ने अपनी पहली फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में 1987 में काम किया था। साल 1990 में फिल्म ‘राम लखन’ और 1997 में फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ के लिए उनको सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। तमाम अन्य फिल्मों में भी सतीश कौशिक ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में जगह बनाई थी। इनमें साल 1997 में ही आई ‘दीवाना मस्ताना’ भी थी। इसमें सतीश ने पप्पू पेजर का रोल किया था। वो कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी थे।

अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के निधन पर गहरा दुख जताया है। अनुपम ने ट्विटर पर लिखा कि वो जानते हैं कि मौत ही दुनिया का आखिरी सच है। उन्होंने लिखा कि उन्होंने कभी सपने में नहीं सोचा था कि अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के निधन के बारे में लिखेंगे। अनुपम खेर ने आगे लिखा है कि 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम। सतीश तुम्हारे बगैर जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी।