
नई दिल्ली। इंटरनेट पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तस्वीरें छाई हुई हैं। नीतू कपूर और आलिया भट्ट शादी ने फंक्शन से जुड़ी नई फोटोज शेयर कर रही हैं। रणबीर-आलिया की मेहंदी की फोटोज भी सामने आ चुकी हैं। खुद रणबीर और आलिया ने मेंहदी फंक्शन की फोटोज को शेयर किया है। इसी बीच आलिया की शादी की फोटोज पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक ही दिन में फोटो को करोड़ों लोगों ने लाइक कर दिया है। खबर लिखे जाने तक शादी की फोटोज पर 11,606,634 लाइक आ चुके हैं। अभी तक किसी भी सेलिब्रिटी की फोटो को इतने कम समय में इतने ज्यादा लाइक्स नहीं मिले हैं।
View this post on Instagram
वायरल हो रही रणबीर-आलिया की फोटोज
गौरतलब है कि शादी के फंक्शन खत्म होने के बाद भी शादी की रस्मों से जुड़े फोटोज सामने आ रहे हैं। अब आलिया-रणबीर की मेंहदी की फोटोज सामने आई हैं जिसमें पूरा कपूर खानदान को इंज्वाय करते हुए देखा गया है। नीतू कपूर और आलिया भट्ट कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ताजा फोटो को शेयर किया है। एक फोटो में नीतू कपूर, रणबीर कपूर, करीना कपूर और रिद्धिमा साहनी को नाचते देखा गया। जबकि दूसरी फोटो में रणबीर आलिया के करीब बैठे हैं। वहीं तीसरी फोटो में रणबीर अपनी मेहंदी फ्लॉट कर रहे हैं जिसपर आलिया का नाम लिखा है।
View this post on Instagram
आलिया ने लिखा शानदार पोस्ट
आलिया ने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा- मेहंदी किसी सपने से भी ज्यादा अच्छी थी। ये हमारे लिए प्यार से भरा दिन था.. जिसमें हमारे खूबसूरत सबसे अच्छे दोस्त, परिवार और ढेर सारे फ्रेंच फ्राइज़। अयान ने डीजे बजाया, मिस्टर कपूर ने मेरे फेवरेट गाने पर डांस किया। ये मेरे लिए सबसे बड़ा सरप्राइज था। ये मेरे जिंदगी के प्यार भरे पल और सुख वाले आंसू भी थे। आलिया के पोस्ट को देखकर तो लगता है कि भले ही वेडिंग बिग फैट वेडिंग नहीं थी लेकिन ये प्यार, परिवार और सुख से भरी थी।