
नई दिल्ली। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को रिलीज हुए 24 दिन गुजर चुके हैं। लेकिन फिल्म कमाई के मामले कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है। निर्देशक सुदिप्तो सेन की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’, सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान, रणबीर कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को कमाई के मामले में काफी पिछड़े छोड़ चुकी है। विद्युत् जामवाल की IB-71 भी बॉक्स पर अपना जादू दर्शकों पर नहीं चला पाई। इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जोगीरा सा रा रा रा भी बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई। नई फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कोई ‘द केरला स्टोरी’ के आगे टिकते हुए नहीं दिख रही है।मगर द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। 24 वें दिन भी मूवी दर्शकों थिएटर खींचने में कामयाब हो रही है। 4 हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन अच्छा हुआ है। अदा शर्मा स्टारर इस मूवी अब 250 करोड़ के करीब का आंकड़ा छूने वाली है।
चौथे सप्ताह में फिल्म ने शुक्रवार को 2.50 करोड़, शनिवार को 4.25 करोड़, रविवार को 4.75 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने अबतक 224.97 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की कमाई में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। खासकर वीकेंड सप्ताह में फिल्म की कमाई में ग्रोथ हो रहा है। जिस तरह से मूवी कमाई कर रही है उससे देखकर कोई आशंका नहीं है कि फिल्म जल्द ही 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
While new releases arrived and sank without a trace, #TheKeralaStory is the only #Hindi film that continues to attract substantial footfalls, even in Weekend 4… [Week 4] Fri 2.50 cr, Sat 4.25 cr, Sun 4.75 cr. Total: ₹ 224.97 cr. #India biz. Nett BOC. #Boxoffice pic.twitter.com/XKM6V97EaD
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 29, 2023
इसके अलावा फिल्म भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में जबदस्त कमाई कर रही है। द केरला स्टोरी ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 273 करोड़ का कर लिया है। कलेक्शन देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का देश नहीं, बल्कि विश्वभर में डंका बज रहा है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि जल्द ही मूवी 300 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।
फिल्म द केरला स्टोरी के रिलीज होने के साथ ही जमकर बवाल देखने को मिला था। मूवी को लेकर जमकर सियासत भी देखने को मिली। इतनी ही नहीं फिल्म को बैन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को बैन करने से इंकार कर दिया था। इसके साथ ही कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी किया गया। वहीं विवाद के चलते फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिसपॉन्स मिला। जिसकी वजह से फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है।
बता दें कि ‘द केरला स्टोरी’ में बताया गया है कि कैसे केरल की युवतियों को बहला फुसलाकर धर्मांतरण करवाया जाता है और फिर हिंदू धर्म के खिलाफ बरगलाया जाता है। इसके साथ ही युवतियों को आतंकी संगठन ISIS में भर्ती करवाया जाता है। फिल्म द केरला स्टोरी 5 मई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अदा शर्मा के अलावा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धी इडनानी मुख्य भूमिका में है।