newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Alia Bhatt: बेबी राहा को दूध पिलाती आलिया की पहली फोटो आई सामने! क्या है फोटो का सच

Alia Bhatt: सोशल मीडिया पर आलिया की एक फोटो सामने आई है जिसमें वो बेबी को ब्रेस्ट फीडिंग करा रही हैं। फोटो को ये कहकर तेजी से वायरल किया जा रहा है कि आलिया ने राहा की पहली झलक दिखा दी है

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साल 2022 काफी लकी रहा है क्योंकि उन्होंने वो सब हासिल किया है, जो उन्हें चाहिए था। बात चाहे पर्सनल लेवल की हो या प्रोफेशनल फ्रंट की, हर लेवल पर आलिया आगे ही रही हैं। इसी साल आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र और गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई और उन्होंने इसी साल शादी की और एक प्यारी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने राहा रखा। अभी तक आलिया ने अपनी बेटी की झलक सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है लेकिन एक फोटो है जिससे ये कह कर तेजी से वायरल किया जा रहा है कि ये आलिया की बेटी की पहली झलक है।

सोशल मीडिया पर वायरल मॉर्फ्ड फोटो

सोशल मीडिया पर आलिया की एक फोटो सामने आई है जिसमें वो बेबी को ब्रेस्ट फीडिंग करा रही हैं। फोटो को ये कहकर तेजी से वायरल किया जा रहा है कि आलिया ने राहा की पहली झलक दिखा दी है लेकिन अगर आप इस फोटो को सच मान रहे हैं तो बता कि ये फोटो नकली है। इस फोटो पर आलिया का हंसता हुआ चेहरा चिपका दिया गया है। अभी तक आलिया या आलिया के किसी करीबी ने ऐसी कोई फोटो शेयर नहीं की है। ये फोटो मॉर्फ्ड है।

फोटो के किया गया एडिट

अब बात करते हैं असली फोटो की। ये फोटो  बेबी सेंटर डॉट इन की वेबसाइट पर थी, जिसमें एक महिला बच्चे को फीड करा रही हैं। एडिट करने वाले ने भी फोटो को रियल दिखाने के लिए काफी मेहनत की है। पहले आलिया का हंसता हुआ चेहरा लगाया और फिर फोटो में आलिया को कायदे से ज्वेलरी भी पहनाई। हालांकि कुछ लोगों को फोटो असली लगी थी लेकिन ये कोरा झूठ है। आलिया और रणबीर पहले ही रिक्वेस्ट कर चुके हैं कि वो बेबी राहा की फोटो दुनिया के सामने अभी नहीं लाने वाले हैं। साथ ही ये भी कहा है कि मीडिया भी बच्ची को कैप्चर करने से बचे।