नई दिल्ली। शाहरुख खान और उनकी फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी का आलम ये है कि देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में कई जगहों पर फिल्म Jawan के शोज सुबह 6, 6.15 और 6.20 पर चलाए जाएंगे। हालांकि जैसा कि आप जानते हैं कि दिल्ली में जी-20 समिट का आयोजन होने जा रहा है, जिस कारण 8, 9 और 10 सितंबर के लिए स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तरों की छुट्टी होने वाली है। इसके साथ कई रूट्स भी बंद रहेंगे। तो ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि इस बंद और पाबंदियों का किंग खान की फिल्म ‘जवान’ पर कितना असर पड़ेगा तो आइए जानते हैं विस्तार से…
View this post on Instagram
दिल्ली में इस तीन दिन के बंद को लॉन्ग वीकेंड भी कह सकते हैं। क्योंकि इसमें लोगों के पास लंबा वक़्त होगा। ऐसे में ‘जवान’ को इसका फायदा मिल सकता है क्योंकि, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार तक कमाई का बढ़िया मौक़ा मिलेगा। इसी वजह से दिल्ली-एनसीआर में सुबह से लेकर देर रात तक ‘जवान’ के शो ओपन किए गए हैं। हालांकि इसमें एक मुश्किल है जो लोगों को जरूर हो सकती है।
View this post on Instagram
जी-20 समिट के कारण दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइज़री जारी की गई हैं। कई रूट और कुछ मेट्रो स्टेशन भी बंद है। ऐसे में लोग अगर टिकट बुक करते हैं तो थिएटर तक कैसे पहुंचेंगे ये एक बड़ा सवाल रहेगा। हालांकि, पीवीआर-आईएनओएक्स लिमिटेड के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर संजीव कुमार बिजली ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि जी-20 समिट की वजह से दिल्ली में जो भी पाबंदियां लगाई गई हैं। उसके कारण मध्य दिल्ली के चार पीवीआर थिएटर, पीवीआर प्लाजा, रिवोली, ओडियन और ईसीएक्स चाणक्यपुरी ही बंद रहेंगे। इससे फिल्म पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि ये सभी लगभग 2,000 सीटों वाले सिंगल स्क्रीन थिएटर हैं।
View this post on Instagram
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का क्रेज दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के अन्य शहरों में भी देखने को मिल रहा है। फिल्म की टिकट के लिए कुछ जगहों पर रात 2 बजे से लोग लाइन में लगे दिखाई दिए। वहीं किंग खान की फिल्म के शो को कई जगहों पर रात से ही दिखाया जा रहा है। बिहार, कोलकाता और हैदराबाद में फिल्म का 5 बजे का शो रखा गया है। जानकारी तो ये भी मिल रही है कि राजगंज में फिल्म ‘जवान’ को 8 सितंबर को सुबह 2:15 बजे ही पहला शो रखा जा रहा है।
वहीं ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं और अब तक फिल्म के साढ़े 7 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। वहीं ट्रेड एनालिस्ट्स की माने तो शाहरुख़ खान की Jawan अपने पहले दिन 70 करोड़ की धुंआधार ओपनिंग कर सकती है।
#Jawan ADVANCE BOOKING STATUS
NOTE: Tickets sold for *Thu* / *Day 1* at NATIONAL CHAINS… Update: Wed, 10.15 am
⭐️ #PVR + #INOX: 318,500
⭐️ #Cinepolis: 72,500
⭐️ Total: 391,000 tickets sold 🔥🔥🔥Till Tue night…
⭐️ #Miraj: 34,616
⭐️ #Moviemax: 10,500
⭐️ #CityPride: 3,200…— taran adarsh (@taran_adarsh) September 6, 2023
शाहरुख खान की ये फिल्म कल यानि 7 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा और एजाज खान जैसे सितारे नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण भी फिल्म ‘जवान’ में एक स्पेशल कैमियो करती नजर आएंगी ।