newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sunny Deol: 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे गदर-2 के एक्टर सनी देओल, न्यूज चैनल पर बोले- अब एक्टिंग से करूंगा देश की सेवा

सनी देओल साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा सांसद बने थे। लोकसभा में भी उनकी मौजूदगी काफी कम रही। इसके अलावा गुरदासपुर में जनता के बीच भी उनको कम ही देखे जाने का आरोप कई बार लगा। उनके लापता होने के पोस्टर भी वहां लगे थे।

नई दिल्ली। अपनी ‘गदर-2’ फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रहे एक्टर सनी देओल ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। न्यूज चैनल आजतक से एक इंटरव्यू में सनी देओल ने खुद ये एलान किया। सनी देओल ने कहा कि वो अब चुनाव नहीं लड़ना चाहते। सनी ने कहा कि वो बतौर एक्टर पहले भी देश की सेवा करते रहे हैं और आगे भी एक्टर के तौर पर ही देश सेवा करना चाहते हैं। गदर-2 के हीरो सनी देओल ने कहा कि अपनी एक्टिंग से ही वो देश के युवाओं के लिए वो फिल्मी दुनिया के जरिए ही काम करना चाहते हैं।

सनी देओल साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा सांसद बने थे। लोकसभा में भी उनकी मौजूदगी काफी कम रही। इसके अलावा गुरदासपुर में जनता के बीच भी उनको कम ही देखे जाने का आरोप कई बार लगा। सनी देओल के लापता होने के बारे में कई बार गुरदासपुर में पोस्टर भी नाराज लोगों ने चिपकाए। हालांकि, बीते दिनों सनी देओल का एक वीडियो आया था। जिसमें वो गुरदासपुर में एक किसान के ट्रैक्टर के साथ दिखे थे। सनी देओल के पिता और गुजरे जमाने के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र भी बीजेपी के टिकट पर सांसद रहे हैं।

sunny deol dharmendra hema malini

धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी भी बीजेपी के टिकट पर 2019 में यूपी की मथुरा सीट से सांसद चुनी गई थीं। बात करें सनी देओल के गदर-2 की, तो लॉन्चिंग के बाद ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई है। अमीषा पटेल के साथ गदर सीरीज की सनी देओल की ये दूसरी फिल्म है। फिल्म ने लॉन्चिंग के 9 दिन में ही 360 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है और माना जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान की कमाई का रिकॉर्ड जल्दी ही तोड़ देगी।