मनोरंजन
Gauhar Khan: गौहर खान ने जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हेली बीबर की लगाई क्लास, रोजा को मूर्खता कहने पर अभिनेत्री बोली- पहले खुद ज्ञान लें फिर..
Gauhar Khan: कनेडियाई सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हेली बीबर ने रमजान में रोजा के उपवास के बारे में कमेंट किया हैं जिसके बाद से कई लोग उनको उनके इस कमेंट पर ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं कई लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं। जस्टिन और उनकी पत्नी हेली बीबर ने रमजान में रोजा रखने पर हंसते हुए कहा था कि यह आपके शरीर को पोषण से दूर करता हैं।
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस इस वक्त अपनी प्रेगनेंसी को एन्जॉय कर रही हैं। गौहर खान बिग बॉस 7 की विजेता भी रह चुकी हैं। एक्ट्रेस को पसंद करने वालो की लंबी लाइन हैं। एक्ट्रेस इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अदाकारा अपनी फोटोज और वीडियोज से फैंस को अपना दीवाना बना लेती हैं। अभिनेत्री हाल ही में काफी चर्चा में हैं। दरअसल, गौहर खान ने जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर को उनके एक कमेंट के लिए जमकर लताड़ा हैं। तो चलिए जानते हैं क्या हैं पूरा मामला-
गौहर खान ने जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हेली बीबर की लगाई क्लास
दरअसल, कनेडियाई सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हेली बीबर ने रमजान में रोजा के उपवास के बारे में कमेंट किया हैं जिसके बाद से कई लोग उनको उनके इस कमेंट पर ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं कई लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं। जस्टिन और उनकी पत्नी हेली बीबर ने रमजान में रोजा रखने पर हंसते हुए कहा था कि यह आपके शरीर को पोषण से दूर करता हैं। अब ऐसे में गौहर खान ने इस बात पर अपनी टिप्पणी दी हैं और दोनों को आड़ें हाथ लिया हैं।
View this post on Instagram
गौहर खान ने कहां कि वे मूर्ख हैं
गौहर खान ने एक स्टोरी पोस्ट करते हुए कहा कि अगर उन्हें ऐसा लगता हैं तो वह बहुत मूर्ख हैं। काश इन्हें रोजा रखने के पीछे के बारे में साइंस पता होती और इससे जो लाभ मिलता हैं वो पता होता तो कितना अच्छा होता। गौहर आगे कहती हैं कि जस्टिन पहले कहीं से ज्ञान लें फिर किसी को अपनी राय दें। सही जानकारी होंगी तभी वह लोगों को सही बता सकेंगे।
View this post on Instagram
जस्टिन ने कहा था कि ‘मुझे वाकई में इसके बारे में सोचना पड़ेगा क्योंकि मैंने कभी भी ऐसा नहीं किया है। मुझे ऐसा लगता है कि हमारे शरीर को बेहतर तरीके से काम करने के लिए एनर्जी और पोषण की जरूरत होती है, जो व्रत रखने से नहीं मिल सकता है। हैली ने यह भी खुलासा किया कि उपवास रखना कभी भी उनकी समझ में नहीं आया है।’