
नई दिल्ली। चरमसुख बिदाई पार्ट 1 अगर आपने अब तक नहीं देखा है तो आपको देखना चाहिए ये उल्लू ऐप पर रिलीज़ होने वाला नया शो है। चरमसुख एक ऐसी सीरीज है जो लगातार कुछ ऐसे शो रिलीज़ करते रहते हैं जिन शो के बहुत से दर्शक दीवाने हैं। ऐसे में अब चरमसुख बिदाई पार्ट 1 को भी रिलीज़ कर दिया गया है। ओटीटी का ज़माना है। लोग घर में बैठकर ही वेब सीरीज और फिल्में देखना पसंद करते हैं। ऐसे में उन्हें ऐसी फिल्म और वेब सीरीज की तलाश रहती है जो कुछ हटकर हो। बहुत से लोग रोमांटिक और अडल्ट सीरीज के शौकीन होते हैं। जिसमें उन्हें कुछ रोमांटिक और कुछ हॉट सीन देखने को मिले। दर्शकों की इन सभी मांग को पूरी करता है उल्लू ऐप। जो चरमसुख नाम के शो ओटीटी ऐप उल्लू पर लाते रहते हैं। उल्लू ऐप पर चरमसुख के कई शो और एपिसोड देखने को मिलेंगे जो आपको हॉटनेस और बोल्डनेस का तड़का देकर जाते हैं।
क्या है चरमसुख बिदाई पार्ट 1 में
बिदाई सीरीज का पार्ट 1 तो आ गया है। लेकिन ये जान लीजिए इस सीरीज का पार्ट 2 आपको और भी मजा देने वाला है। इस एपिसोड में ऐसे कई सीन हैं जो आपको हॉटनेस और रोमांस का तड़का देने वाले हैं। इस एपिसोड में पीहू कनौजिया और लीना देखने को मिलते हैं। पार्ट 1 करीब 1 घंटे का है। कहानी की बात करें तो पीहू कनौजिया एक शादी शुदा महिला है जो अपनी पति को छोड़कर मायके चली आती हैं। जहां मायके में वो आकर बताती हैं की उनके और उनके पति के बीच में संबंध कुछ अच्छे नहीं हैं। इसके बाद जब उसका पति अपनी पत्नी लेने को आता है तो पीहू के घर वाले उसे मना कर देते हैं जिसके बाद मामला पंचायत में चला जाता है। इसके बाद पंचायत में पूरी बात की सुनवाई होती है और आगे क्या कुछ होता है उसके लिए आपको एपिसोड देखना पड़ेगा।
कैसा है चरमसुख बिदाई पार्ट 1
चरमसुख के हर शो की तरह इसमें भी आपको रोमांस और हॉटनेस खूब देखने को मिलता है। इस शो में करीब 6 से 7 रोमांटिक सीन देखने को मिलते हैं। जब पीहू का पति उसके गांव जाकर पीहू के घर पर रुकता है तभी इस सीरीज में इतने हॉट और रोमांटिक सीन हैं जिन्हें देखकर आपको बहुत मजा आने वाला है। पूरी सीरीज में रोमांस और हॉटनेस के कई सीन हैं। इसके अलावा इसका दूसरा एपिसोड और भी मजेदार होने वाला है। जो भी लोग हॉटनेस और बोल्डनेस के फिल्म के शौकीन हैं उनके लिए चरमसुख का बिदाई पार्ट 1 बहुत ही मजेदार होने वाला है।