newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

HCA Film Awards 2023: आरआरआर को HCA अवार्ड मिलने के बाद राजामौली ने हॉलीवुड में कुछ यूँ कहा “जय हिन्द”

HCA Film Awards 2023: आरआरआर फिल्म को HCA की तरफ से बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवार्ड मिला है। इसके अलावा कई अन्य जैसे बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट ओरिजिनल सांग, बेस्ट स्टंट्स, अवार्ड आरआरआर फिल्म ने अपने नाम किया है। इस हिसाब से फिल्म ने HCA की तरफ से करीब चार अवार्ड अपने नाम किए हैं। इस अवार्ड का मिलना भारत के लिए एक उपलब्धि से कम नहीं है और भारतवासी को इस पर गर्व महसूस होना चाहिए। हम यहां बताएंगे कि आरआरआर फिल्म को जब उपरोक्त चार कटेगरी में अवार्ड मिला उसके बाद फिल्म के मेकर्स ने क्या कहा।

नई दिल्ली। राजामौली की फिल्म आरआरआर ने एक बार फिर से नया कीर्तिमान रच दिया है। लगातार आरआरआर फिल्म हॉलीवुड में अवार्ड जीतते आ रही है। फिल्म का गाना नाटू- नाटू अभी भी ऑस्कर की दौड़ में है और उम्मीद है कि आने वाले दिन में ऑस्कर से भी हमें कोई तोहफा मिल सकता है। फ़िलहाल आरआरआर फिल्म ने और भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। अब आरआरआर फिल्म ने HCA यानी हॉलीवुड क्रिटिक एसोसिएशन की तरफ से अवार्ड अपने नाम किया है। आरआरआर फिल्म को HCA की तरफ से बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवार्ड मिला है। इसके अलावा कई अन्य जैसे बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट ओरिजिनल सांग, बेस्ट स्टंट्स, अवार्ड आरआरआर फिल्म ने अपने नाम किया है। इस हिसाब से फिल्म ने HCA की तरफ से करीब चार अवार्ड अपने नाम किए हैं। इस अवार्ड का मिलना भारत के लिए एक उपलब्धि से कम नहीं है और भारतवासी को इस पर गर्व महसूस होना चाहिए। हम यहां बताएंगे कि आरआरआर फिल्म को जब उपरोक्त चार कटेगरी में अवार्ड मिला उसके बाद फिल्म के मेकर्स ने क्या कहा।

राजामौली ने अवार्ड सेरेमनी में कहा, “सभी एचसीए मेंबर को बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं अपने कोरिओग्राफर सोलमन का धन्यवाद देना चाहूंगा। जिन्होंने मेरे लिए काम किया और बेहतरीन स्टंट्स को फिल्माया। मैं अपने एक्टर एनटीआर और रामचरण के साथ पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं। हमने कुछ ही सीन में बॉडी डबल का इस्तेमाल किया है। ज्यादातर एक्शन सीन एनटीआर और रामचरण ने खुद फिल्माए हैं। मैं इन सबका धन्यवाद करता हूं। ये हमारी पूरी टीम की मेहनत है। हमने स्टंट्स को शूट करने के लिए बहुत मेहनत की है और इस मेहनत को सराहने के लिए शुक्रिया। “मेरा भारत महान” | “जय हिंद” |

बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवार्ड लेते हुए रामचरण और राजामौली एक साथ दिखे तब रामचरण ने कहा कि “मैं खुद स्टेज पर आऊंगा ऐसा मैंने सोचा नहीं था लेकिन मैंने सोचा मैं अपने निर्देशक को कम्पनी दूं। इस अवार्ड के लिए और प्यार के लिए शुक्रिया। मैं कोशिश करूंगा हम इस तरह से ही आपका मनोरंजन करते रहे।” इसके बाद बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का अवार्ड लेने का बाद राजामौली ने कहा, “बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म के अवार्ड के लिए शुक्रिया। मैं अपने सभी साथी फिल्मकारों को ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम सब इंटरनेशनल फिल्म बना सकते हैं। इस अवार्ड के लिए शुक्रिया। जय हिंद”

बेस्ट एक्शन फिल्म का अवार्ड मिलने पर राजामौली ने कहा, “मुझे लगता है कि मुझे बैक स्टेज पर जाकर जांचना चाहिए क्योंकि मुझे लगता है मेरे पंख लग गए हैं। दूसरे अवार्ड के लिए बेहद शुक्रिया। मेरे लिए ये अवार्ड बहुत महत्वपूर्ण हैं। जो एक्शन किए हैं वो हमारी टीम के कड़ी मेहनत की वजह से हैं। मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं।

एम एम करीम को जब बेस्ट ओरिजिनल सांग का अवार्ड मिला तो उन्होंने भी इस अवार्ड के लिए धन्यवाद दिया। इसके अलावा उन्होंने अपनी आवाज़ में एक गाना गाते हुए सभी को शुक्रिया अदा किया। जिसके बाद मौजूद लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।