
नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड ”हीरामंडी: द डायमंड बाजार” इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। ये वेब सीरीज अपने पहले लुक के साथ ही दर्शकों में उत्सुकता पैदा करने में कामयाब रही। इस वेब सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल जैसे सितारे नजर आएंगे। हाल ही में हीरामंडी की हसीनाओं का फर्स्ट पोस्टर रिवील किया गया था जिसने दर्शकों के एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। लोग इस सीरीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब फाइनली संजय लीला भंसाली की ”हीरामंडी” की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर कब ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ ओटीटी पर दस्तक देगी?
View this post on Instagram
अनोखे अंदाज में अनाउंस की गई हीरामंडी की रिलीज डेट:
संजय लीला भंसाली की मल्टीस्टारर सीरीज ”हीरामंडी: द डायमंड बाजार” के भव्य सेट, इसकी स्टारकास्ट, ड्रेस, डिजाइन वगैरह को देखने के बाद जिस तरह से इस सीरीज को लेकर इन दिनों बज बना हुआ है, मेकर्स ने उस बज को भुनाते हुए इस सीरीज के रिलीज डेट की भी घोषणा बड़े ही अनोखे अंदाज में की है।
View this post on Instagram
इस दिन से स्ट्रीम होगी ”हीरामंडी”
हीरामंडी सीरीज के प्रीमियर की तारीख बड़े ही अनोखे अंदाज में अनाउंस की गई। दरअसल, साउथ मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में एक शानदार ड्रोन लाइट शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें करीब हजार ड्रोन्स ने उड़ान भरकर वहां मौजूद व्यूअर्स को मैजिकल नजारा दिखाया। इसी ड्रोन शो के दौरान आकाश में हीरामंडी : डायमंड बाज़ार की एक झलक भी दिखाई गई साथ ही इस सीरीज की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई। बता दें कि ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ 1 मई 2024 से Netflix पर स्ट्रीम होगी।
View this post on Instagram
बता दें कि हीरामंडी की रिलीज डेट अनाउंस करने के कार्यक्रम में शो की स्टार कास्ट संजीदा शेख और शर्मिन सहगल के साथ-साथ, भंसाली प्रोडक्शंस की CEO प्रेरणा सिंह और Netflix इंडिया की डायरेक्टर तान्या बामी मौजूद रहीं। हीरामंडी की रिलीज डेट की घोषणा खुद संजय लीला भंसाली ने की।