newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Samrat Prithviraj: इधर CM योगी ने अक्षय की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की, उधर मूवी को लेकर कर दिया बड़ा फैसला

Samrat Prithviraj: फिल्म कल यानी 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। रिलीज से पहले से ही फिल्म के मेकर्स और फैंस दोनों के लिए खुशखबरी सामने आई है। सीएम योगी ने फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दरअसल सीएम योगी और उनके कैबिनेट मंत्रियों ने आज  सम्राट पृथ्वीराज की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए और फिल्म को देखा।

नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। फिल्म कल यानी 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। रिलीज से पहले से ही फिल्म के मेकर्स और फैंस दोनों के लिए खुशखबरी सामने आई है। सीएम योगी ने फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दरअसल सीएम योगी और उनके कैबिनेट मंत्री आज फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए और फिल्म को देखा। सीएम ने फिल्म की जमकर तारीफ भी की है साथ ही फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान भी किया।

सीएम योगी का बड़ा ऐलान

सीएम योगी ने प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश के वासियों की तरफ से फिल्म की पूरी टीम को बधाई देता हूं। पृथ्वीराज को हम टैक्स फ्री करने का ऐलान करते है ताकि आम-आदमी भी इस फिल्म को देख पाए। इस मौके पर सीएम योगी के साथ एक्टर अक्षय कुमार और लीड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी नजर आईं। दोनों ही ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए।


अमित शाह ने भी की थी फिल्म की तारीफ

बता दें कि कल ही अमित शाह ने फिल्म देखने के बाद फिल्म की और एक्टर की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने फिल्म को ऐतिहासिक बताया था। अपने बयान में शाह ने कहा था कि सन 1947 में, भारत स्वतंत्र हुआ … और 2014 में सांस्कृतिक पुनरुत्थान का युग शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि मर्यादा की चौखट के अंदर नारी का सम्मान कैसे हो सकता है..ये अच्छे तरीके से चंद्रप्रकाश ने पर्दे पर दिखाया है। पृथ्वीराज महान योद्धा थे और उन्होंने अफगानिस्तान से लेकर भारत तक एक-एक इंच की लड़ाई लड़ी है और आज उनकी मेहनत भी रंग लाई हैं। अमित शाह की तारीफ के बाद एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए मंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि आपकी तारीफ के बाद हमारी मेहनत सफल हो गई।