नई दिल्ली। बिग बॉस-13 की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में वो मुंबई में कृषि विधेयक (Demonstration of Farmers) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में शामिल हुई थीं। वहीं, अब खबर है कि वह कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया (Social Media) पर दी है।
हिमांशी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैं आप सभी को यह सूचित करना चाहती हूं कि उचित सावधानी बरतने के बाद भी मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हूं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मैं परसो प्रदर्शन का हिस्सा रही हूं और उस जगह काफी भीड़ थी, तो मैंने सोचा कि आज शाम को शूटिंग पर जाने से पहले अपना टेस्ट करा लूं।
उन्होंने आगे लिखा, मैं अपने संपर्क में आए लोगों से कहना चाहती हूं कि वे अपनी जांच कराए और प्रदर्शन में उचित सावधानियां बरतें। प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों से मेरी यह विनती है कि वे यह न भूले कि हम अभी महामारी से गुजर रहे हैं इसलिए इसका पर्याप्त ख्याल रखें।