नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया के पावरफुल एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं। इस नए साल की शुरुआत से ही दोनों की शादी को लेकर बज़ बना हुआ था। टीवी, सोशल मीडिया हर जगह दोनों की शादी की खबरें छाई हुई थी। फैंस भी लंबे समय से इस कपल को शादी के जोड़े में देखने के लिए बेताब था लेकिन अब इंतजार की घड़ी समाप्त हो चुकी है। कियारा और सिद्धार्थ शादी कर एक दूजे के हो गए हैं। बीती रात इस शादी से कपल की तस्वीरें भी सामने आईं।
दूल्हा बने एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुद कियारा संग अपनी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही यूजर्स उन्हें जमकर बधाईयां दे रहे हैं। कपल को बधाई देने वालों में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी शामिल रहीं। एक्ट्रेस आलिया ने कपल को शादी की शुभकामनाएं दी तो उनकी चर्चा होने लगी हैं। आलिया का बधाई देना इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि वो दूल्हा बने सिद्धार्थ की EX गर्लफ्रेंड (कथित) रह चुकी हैं। तो आखिर ऐसा क्या लिखा है आलिया ने सिद्धार्थ-कियारा को शादी की बधाई देते हुए आइए जानते हैं…
बता दें, एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में आलिया भट्ट ने दूल्हा-दुल्हन बने सिद्धार्थ और कियारा की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के ऊपर एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘आप दोनों को बधाई’।
सिद्धार्थ की गर्लफ्रेंड रह चुकी है आलिया भट्ट!
सिद्धार्थ और आलिया भट्ट ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी। इस फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सामने आने लगी। कहा गया कि दोनों 2 साल तक साथ रहें लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। खैर अब जब आलिया भट्ट, रणबीर कपूर संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। तो वहीं, सिद्धार्थ भी कियारा संग शादी कर उनके हमसफर हो चुके हैं।