newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brahmastra Box Office Collection: अगर ऐसे ही घटता रहा ब्रह्मास्त्र फिल्म का कलेक्शन तो हो जाएगी ये भी बड़ी फ्लॉप फिल्म

Brahmastra Box Office Collection: अगर ऐसे ही घटता रहा ब्रह्मास्त्र फिल्म का कलेक्शन तो हो जाएगी ये भी बड़ी फ्लॉप फिल्म यहां हम आपको इस फिल्म के पांचवे दिन के कलेक्शन के बारे में बताएंगे जो लगातार घट रहे हैं।

नई दिल्ली । कल हमने आपको ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) फ़िल्म के आंकड़े बताए कि कैसे फ़िल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। भले ही फ़िल्म प्रोड्यूसर और मेकर्स इस फ़िल्म की कमाई के बारे में बड़े-बड़े दावे करें पर असल में इस फ़िल्म का हिट होने इस बात पर ही निर्भर करता है कि ये अपनी लागत से 40 फीसदी से अधिक की कमाई करे। ब्रह्मात्र फ़िल्म आने से पहले इसका पुरजोर तरीके से विरोध हुआ लोगों ने फ़िल्म का बहिष्कार करना शुरू कर दिया। वहीं इस फ़िल्म की कमाई पहले 2 दिन में अच्छी रही। हालांकि सप्ताहंत के बाद फ़िल्म की कमाई गिरने लगी है।इस फिल्म की कमाई के कई कारण हैं। भले ही आज इसके आंकड़े बढ़ा कर बाते जा रहे हों। लेकिन आपको बता दूं इस फिल्म के टिकट का मूल्य महंगा होने के कारण इसकी कमाई हमें ज्यादा दिख रही है। इस फिल्म के टिकट प्राइस काफी ज्यादा है। फिल्म के ज्यादातर शो को 3D में रिलीज़ किया गया है इसके अलावा आईमैक्स के टिकट मूल्य करीब 1000 रूपये से ऊपर का है। इसलिए ये फिल्म हमें ज्यादा कमाई करते दिख रही है। यहां हम आपको इस फिल्म के पांचवे दिन के कलेक्शन के बारे में बताएंगे जो लगातार घट रहे हैं।

इस फ़िल्म के वर्ल्डवाइड कुल कलेक्शन की बात करें तो मेकर्स के हिसाब से इस फ़िल्म ने करीब 250 करोड़ रुपये के ऊपर का कारोबार किया है । लेकिन अगर भारत के कलेक्शन की बात करें तो अब तक इसने 154 करोड़ रुपये के लगभग का कारोबार किया है। सोमवार को इस फ़िल्म ने 16 करोड़ रुपये के आसपास का कारोबार किया वहीं मंगलवार को ये आंकड़ा घटकर 13 करोड़ रुपये के आसपास रह गया।जैसा की हम देख रहे हैं की इस फिल्म का क्रेज़ लगातार खत्म होता नज़र आ रहा है।

फ़िल्म ने अब तक कुल कमाई 154 करोड़ रुपये के आसपास की है जो कि अपने लागत के आंकड़े से काफी दूर है। फिलहाल सप्ताहंत के आने तक इस फ़िल्म की कमाई में गिरावट ही देखने को मिलने वाली है। देखना दिलचस्प होगा कि एक बार फिर जब सप्ताहंत आएगा, लोगों की छुट्टियां होंगी तब इसे कितने अनुपात में दर्शक मिलेंगे। फिलहाल इसके दर्शकों की संख्या घट रही है। लेकिन बताया जा रहा है क्योंकि इस फ़िल्म के टिकट प्राइज़ का मूल्य काफी अधिक है इसलिए हम इस फ़िल्म की कमाई में वृद्धि देख रहे हैं। फ़िल्म हिट अभी तक हुई नही है हालांकि बहुत से एक्सपर्ट्स और चाहने वालों ने इसे सुपरहिट मान लिया है । लेकिन इसे सुपरहिट होने के लिए कम से कम 200 से 300 करोड़ रुपये की कमाई और करनी होगी।