
नई दिल्ली। ओटीटी फिल्मों और वेब सीरीज के शौकीन लोगों के लिए एक बार से हम फिल्मों की डिटेल और अपडेट लेकर आ गए हैं। जो वो ओटीटी पर देख सकते हैं। आप में से कितने लोग होंगे जो ओटीटी पर नई फिल्में और नई सीरीज देखना चाहते हैं उन सभी के लिए यहां पर हम कुछ ऐसी फिल्मों का नाम लेकर आए हैं जो पिछले कुछ महीनों में सिनेमाघर में रिलीज़ हुई हैं। कुछ फिल्मों ने अच्छा नाम कमाया है वहीं कुछ फिल्में उतनी ज्यादा नहीं चल सकी हैं। आजकल दक्षिण भाषा इंडस्ट्री का काफी प्रभाव है इसलिए हम यहां और आपके लिए दक्षिण भाषा इंडस्ट्री की कुछ चुंनिंदा फिल्म लेकर आए हैं जो की आपको ओटीटी पर देखने को मिल जाएंगी। इसलिए अगर आप फिल्मों को ओटीटी पर देखने का मन बना रहे हैं तो इन फिल्मों को जरूर देखें।
विक्रांत रोना (Vikrant Rona)
किच्चा सुदीप की फिल्म जब थिएटर में रिलीज़ हुई तो ये फिल्म सभी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक बन गई। इस फिल्म की कहानी, सिनेमाटोग्राफी और एक्टिंग को सभी ने सराहा। ये फिल्म सिर्फ दर्शकों के द्वारा सराही नहीं गई बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया। आजकल बड़ी फिल्में भले अच्छा बिजनेस नहीं कर पा रही हों लेकिन वहीं छोटी फिल्मों ने अपने कंटेंट के दम पर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा है। जिस हिसाब से इस फिल्म का बजट उस हिसाब से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा काम किया है। वहीं अगर आप इस फिल्म को ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो आप ज़ी5 पर इस फिल्म को देख सकते हैं। ज़ी5 पर जहां आपको ये कन्नड़ा भाषा में देखने को मिलेगी वहीं डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आपको ये फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में देखने को मिल जाएगी।
अखण्डा (Akhanda)
अखण्डा फिल्म जब रिलीज़ हुई तो ये भी बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई। इसके अलावा इस फिल्म की सफलता के बाद हिंदी भाषा में भी इस फिल्म के निर्माण की बात की जाने लगी। वहीं अगर आप इस फिल्म को ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो ये फिल्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर तेलुगु भाषा में आपको देखने को मिल जाएगी। जहां आप इस फिल्म को देख सकते हैं।
बधाई दो (Badhaai Do)
अगर आपने अब तक राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो नहीं देखी है तो आपके पास एक बहुत सुंदर मौका है जहां आप इस फिल्म को देख सकते हैं। ये फिल्म आपको नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी। तो अगर आप राजकुमार राव के फैन हैं। उनकी एक्टिंग के फैन हैं तो देरी मत कीजिए और तुरंत जाकर ओटीटी पर देखिए राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर अभिनीकृत फिल्म बधाई दो।