newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OTT Film Release in April: अप्रैल में ओटीटी पर लगेगा जबरदस्‍त एक्‍शन-थ्रिलर और कॉमेडी का तड़का, मजेदार होगा वीकेंड

OTT Film Release in April: ओटीटी अब ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जो लोगों के मनोरंजन में अब एक तरह से सिनेमाघरों से भी आगे निकल गया है। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जो फिल्म किसी-न-किसी कारण रिलीज नहीं हो पाई थी। उन्हें ओटीटी ने जगह दी।

नई दिल्ली। कोरोना काल ने लोगों की जिंदगी को पूरी तरह ही बदल दिया। जो लोग पहले बाहर खाना-खाने के आदी थे, उन्होंने खुद घर पर खाना बनाना सीखा। रहने-खाने-पीने से लेकर लोगों की सोच तक को कोरोना ने बदल कर रख दिया। कोरोना का असर सिनेमाघरों पर भी देखने को मिला। हालांकि इस दौरान जो फायदे में रहा वो था ओटीटी। ओटीटी ने कोरोना काल में काफी तेजी से अपने पैर पसारे। ओटीटी अब ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जो लोगों के मनोरंजन में अब एक तरह से सिनेमाघरों से भी आगे निकल गया है। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जो फिल्म किसी-न-किसी कारण रिलीज नहीं हो पाई थी। उन्हें ओटीटी ने जगह दी। उन फिल्मों को आप बिना किसी रूकावट के देख सकते हैं जिनका रिलीज होना एक बड़ा सवाल था। अब बात करें अप्रैल के महीने की, तो इसमें भी ओटीटी पर जबरदस्त तड़का लगने वाला है। तमाम वेबसीरीज और फिल्में इस पर रिलीज होने को तैयार हैं।

ott 1

फिल्म ‘अभय 3’ अप्रैल महीने की 8 तारीख को रिलीज होगी इसमें कुणाल खेमू मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।

14 अप्रैल को फिल्म ‘अल्ट्रामैन’ रिलीज होगी। इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

अप्रैल महीने की ही 25 तारीख को ‘बैरी’ का तीसरा सीजन रिलीज होगा। बता दें, इसके दो सीजन पहले भी आ चुके हैं, जो काफी सफल साबित हुए थे। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।

29 अप्रैल को ‘ओजार्क’ के चौथे सीजन का सेकेंड पार्ट रिलीज किया जाएगा।

बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर स्टारर थ्रिलर वेब सीरीज भी अप्रैल के ही महीने में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।

सुपरस्टार रणदीप हुडा की आने वाली थ्रिलर वेब सीरीज ‘कैट’ भी अप्रैल के ही महीने में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।