newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhediya Twitter Reaction: VFX के मामले में फैंस को ‘आदिपुरुष’ से ज्यादा अच्छी लगी ‘भेड़िया’, किया हॉलीवुड फिल्मों से कम्पेयर

Bhediya Twitter Reaction: सोशल मीडिया पर फैंस भेड़िया के वीएफएक्स के कुछ सीन्स शेयर कर रहे हैं जिसमें वरुण इंसान से भेड़िया बन रहे हैं या भेड़िया बन पहाड़ों पर कूद रहे हैं। फिल्म की कहानी भले ही नई न हो लेकिन फिर भी फैंस के दिलों को टच करने में कामयाब रही है

नई दिल्ली। बीते काफी महीनों से सोशल मीडिया पर बॉयकॉट कल्चर ट्रेंड में है। बॉयकॉट कल्चर की वजह से कई फिल्मों को मुंह की खानी पड़ी है। फिलहाल बहुत कम ही फिल्मों पर फैंस अपना प्यार बरसा रहे हैं। इसी कड़ी में फैंस वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस को फिल्म की कहानी से लेकर वीएफएक्स तक भा गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ‘भेड़िया’ के वीएफएक्स की तुलना आदिपुरुष के वीएफएक्स से कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि भेड़िया के वीएफएक्स प्रभास की आदिपुरुष की तुलना में काफी अच्छे हैं।

आदिपुरुष को बताया बकवास

सोशल मीडिया पर फैंस भेड़िया के वीएफएक्स के कुछ सीन्स शेयर कर रहे हैं जिसमें वरुण इंसान से भेड़िया बन रहे हैं या भेड़िया बन पहाड़ों पर कूद रहे हैं। फिल्म की कहानी भले ही नई न हो लेकिन फिर भी फैंस के दिलों को टच करने में कामयाब रही है। कुछ लोग फिल्म को दिवाली का बेहतरीन तोहफा भी बता रहे हैं। सोशल मीडिया कमेंट्स को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस वरुण की फिल्म से कितना खुश है।

लोगों की प्रतिक्रिया-

बता दें कि वीएफएक्स के मामले प्रभास की आदि पुरुष  को फैंस की तरफ से काफी खरी-खोटी सुननी पड़ी थी। फैंस ने वीएफएक्स को कार्टून तक बता दिया था। ऐसा ही रिस्पांस अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु को भी मिला था। रामसेतु के वीएफएक्स को बाहुबली का कॉपी पेस्ट बताया था।

 

फैंस को भा गई वरुण की फिल्म

वहीं वरुण की फिल्म को लेकर फैंस का काफी खुश हैं और ट्रेलर को देखने के बाद फैंस फिल्म के रिलीज का भी इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-आदिपुरुष वीएफएक्स की निराशा पर हंस रही है यह फिल्म। एक और हॉलीवुड सेवेल सीजीआई अपेक्षाकृत कम बजट वाली बॉलीवुड फिल्म से आ रहा है। पूरी टीम को बधाई। एक अन्य यूजर ने लिखा-फिल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार है। अब फिल्म को देखने का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है। गौरतलब है कि फिल्म में वरुण धवन के अलावा कृति सेनन, तनु वेड्स मनु के पप्पी यानी दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी नजर आए हैं। फिल्म को 25 नवंबर को सिनेमाघरों में अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।