
नई दिल्ली। फिल्मों में जहां सेंसरशिप भी होती है वहीं ओटीटी प्लेटफार्म पर आपको अपने मनपसंद की सीरीज और फिल्म देखने को भी मिलती है। ओटीटी प्लेटफार्म पर बोल्डनेस (Boldness) की ऐसी फिल्में और सीरीज रिलीज़ होती हैं जो बोल्डनेस (Bold) की सारी हदें पार कर जाती हैं। हाल ही में उल्लू ऐप (ULLU App) पर कुछ ऐसी सीरीज और फिल्में रिलीज़ हुई जिन्हें देखकर आपके पसीने छूट जायेंगे। कोरोना महामारी आने के बाद जब लोग उदास रहने लगे और उनके पास मनोरंजन के साधन बंद हो गए तब लोगों ने ओटीटी प्लेटफार्म (Ott Platform) का रुख किया और वहां पर उन्हें मनोरंजन से जुडी हर प्रकार की सामग्री मिलने लगी। यहां हम आपको उल्लू ऐप पर हाल ही में रिलीज़ हुई कुछ फिल्म और सीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हें बोल्डनेस फिल्मों के शौकीन लोगों को जरूर देखना चाहिए। उल्लू ऐप पर एक नया शो मटकी रिलीज़ हुआ है। यहां हम आपको इस शो के बारे में बताएंगे कि आखिर मटकी कितना खास है ?
क्या है कहानी
इस कहानी में शुरुआत से ही हमें रोमांस देखने को मिलता है। हम देखते हैं इस शो के किरदार रमेश और इंदु एक दूसरे के साथ रोमांस कर रहे होते हैं। लेकिन इंदु इस रोमांस से ज्यादा खुश नहीं होती है। उसे रोमांस की और ज्यादा चाहत होती है। इस बीच उनके घर में उनके भैया आ जाते हैं। जहां घर में काम करने वाली जमुना उनके भाई को पानी पिला रही होती है। जमुना, रमेश के भाई के लड़के मोहन को ध्यान से घूर रही होती है तभी रमेश आकर उसे चाय बनाने को कहता है। जमुना चाय लेकर आती है और चाय मोहन के कपड़ों पर गिर जाती है। अब मोहन बाथरूम जाता है और गलती सेइंदु के कमरे में चला जाता है जहां इंदु कपड़े बदल रही होती है। उसके बाद मोहन बाथरूम चला जाता है। कहानी में दिखाया है कैसे एक लड़का जो अपनी चाची इंदु के बारे में कैसी सोच रखता है। इसके अलावा एक बड़ा भाई कैसे अपनी छोटे भाई की पत्नी पर गलत नज़रें रखता है और कैसे एक लड़की एक लड़के के साथ रोमांस करना चाहती है।
कैसी है कहानी
इस कहानी में शुरुआत से रोमांस की झलकियां दिखने लगती हैं। इसके अलावा अगर रोमांस नहीं भी हो रहा होता है तब भी आपको ऐसे सीन और इमोशन देखने को मिलेंगे जिसमें आप बोल्ड सीन और हॉट सीन देख सकेंगे। इस एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कैसे हर व्यक्ति एक दूसरे के साथ शारीरिक संबंध बनाने की चाह रखता है लेकिन बना नहीं पाता है। हालाँकि अभी इसमें उस तरह के बोल्ड रोमांटिक नहीं देखने को मिलते हैं लेकिन ऐसा भी नहीं है की आप इस एपिसोड को देख नहीं सकते हैं। आप इसे देखंगे तो आपको मज़ा आने वाला है।