newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jacquelie Fernandez : पटियाला हाउस कोर्ट ने अपने फैसले में अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज को दी राहत, 10 नवंबर तक बढ़ाई अंतरिम जमानत

Jacquelie Fernandez : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसी साल 17 अगस्त को चार्जशीट दाखिल कर जैकलीन फार्नांडीज को कॉनमैन सुकेश से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाया था। इसके साथ ही अदालत ने उन्हें समन भी भेजा था, जिसके बाद जैकलीन के वकील ने उनकी जमानत की याचिका दायर की थी।

नई दिल्ली। कॉनमैन सुकेश के मामले में फंसी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोर्ट द्वारा अब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ दी गई है। पटियाला हाउस कोर्ट ने आज यानी 22 नवंबर को जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। पिछली बार की ही तरह इस बार भी जैकलीन फर्नांडीज वकील की वेशभूषा में कोर्ट पहुंचीं थीं। बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ी 200 करोड़ के ठगी मामले में चल रही ईडी जांच में जैकलीन सह आरोपी हैं।

जानिए क्या था मनी लॉन्ड्रिंग मामला?
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसी साल 17 अगस्त को चार्जशीट दाखिल कर जैकलीन फार्नांडीज को कॉनमैन सुकेश से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाया था। इसके साथ ही अदालत ने उन्हें समन भी भेजा था, जिसके बाद जैकलीन के वकील ने उनकी जमानत की याचिका दायर की थी। बता दें कि पिछले एक साल से जैकलीन फर्नांडीज का महाठग सुकेश चंद्रशेखर केस को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। बीते एक साल के दौरान नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस लगातार चर्चा में बनी हुई है।

आखिर क्यों मिली जैकलीन फर्नांडीज को जमानत?

आपको बता दें बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने पिछली सुनवाई में कहा था कि भारत में उनकी गहरी जड़ें हैं और 2009 से वह यहां इनकम टैक्स जमा करने वाले नागरिक के रूप में रह रही हैं। उन्होंने भारत को अपनी कर्मभूमि बताया। जैकलीन ने कहा कि उनकी प्रोफेशनल साख और भविष्य में कामकाज संबंधी कमिटमेंट्स सब इस देश से जुड़े हुए हैं। बता दें कि जैकलीन श्रीलंकाई मूल की भारतीय अभिनेत्री हैं। सलमान खान के साथ जैकलिन फर्नांडीस को कई फिल्मों में देखा गया है, इसके अलावा भारत के अन्य मशहूर बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ उन्होंने काम किया है।