newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अक्षरा सिंह के सोहर गीत से प्रसन्न हुए जगत गुरु, साथ में मनाया रामलला का जन्म

Akshara Singh took blessings of Jagadguru Rambhadracharya: अक्षरा और धर्मगुरु का वीडियो बहुत ही प्यारा है। फैंस भी वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा- इस क्षण का वर्णन करने के लिए क्या आपके पास कोई शब्द है

नई दिल्ली। 22 जनवरी को देश भर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा(Ram Lalla Pran Pratishtha) का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें राजनेताओं और बॉलीवुड स्टार्स को बुलाया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की। इस मौके पर भोजपुरी स्टार्स(Bhojpuri Star) को भी देखा गया। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह(Bhojpuri actress Akshara Singh) भी इस मौके पर नजर आई और उन्होंने अयोध्या के बड़े संतों के सानिध्य में समय बिताया और राम नाम का जाप किया। एक्ट्रेस राम भक्ति में लीन नजर आई, जिसका सबूत है ये वीडियो। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)


जगद्गुरु के सानिध्य में अक्षरा सिंह

भोजुपरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह(Bhojpuri actress Akshara Singh) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की है, जिसमें वो हिन्दू धर्मगुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य(Akshara Singh took blessings of Jagadguru Rambhadracharya) के साथ दिख रही हैं। एक्ट्रेस गुरु के चरणों में हैं और भगवान राम का सोहर गीत जा रही हैं। एक्ट्रेस सोहर गीत जुग-जुग जियो सु ललनवा” गा रही हैं और धर्मगुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य(Jagadguru Rambhadracharya)भी उनके साथ सुर में सुर मिल रहा हैं। एक्ट्रेस बार-बार जगद्गुरु से आशीर्वाद ले रही हैं। एक्ट्रेस गुरुदेव को धन्यवाद देती हैं और वो उल्टा खुद इसे अपना सौभाग्य बताते हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि हम झापड़ खाना चाहती हैं, लेकिन धर्मगुरु कहते हैं कि बिटिया को झापड़ नहीं मारा जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)


फैंस को भा गया वीडियो

अक्षरा और धर्मगुरु का वीडियो बहुत ही प्यारा है। फैंस भी वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा- इस क्षण का वर्णन करने के लिए क्या आपके पास कोई शब्द है ??@swami_rambhadracharaya_ji क्योंकि मैं भाव विभोर हूँ..। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- अति सुंदर, भाव-विभोर करने वाला क्षण। एक अन्य ने लिखा- क्या बात है आप भी पहुंच गए अच्छा लगा, जय श्री राम। वीडियो को पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि अक्षरा ने अयोध्या में काफी समय बिताया है। इसके अलावा भी वो धार्मिक यात्राओं पर भी जाती-रहती हैं।