Connect with us

मनोरंजन

The Big Bang Theory: माधुरी दीक्षित पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले कुणाल नय्यर पर बरसी जया बच्चन, बोलीं- ‘इसे पागल खाने भेजो’..

The Big Bang Theory: यह मामला 15 साल पुराना हैं जो कि अब सुर्खियों में हैं। मिथुन विजय कुमार नाम के शख्स जो कि माधुरी दीक्षित के फैन हैं उन्होंने नेटफ्लिक्स को कानूनी नोटिस भेजा है। विजय कुमार ने नोटिस को साझा करते हुए लिखा- ‘हाल ही में, मैं नेटफ्लिक्स पर शो बिग बैंग थ्योरी के एक एपिसोड में आया जहां कुणाल नय्यर का चरित्र दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के लिए अपमानजनक शब्द का उपयोग करता है।

Published

नई दिल्ली। हॉलीवुड के शो द बिग बैंग थ्योरी जो कि नेटफ्लिक्स पर आता हैं। उसे लेकर काफी बवाल मचा हुआ हैं। यह मशहूर अमेरिकन कॉमेडी टीवी शो हैं, जिसे दर्शक देखना पसंद करते थे। इस शो को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर आक्रोश जता रहे हैं। इस शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की हैं जिसके बाद माधुरी के फैंस को इस बात पर काफी आहत हुई हैं माधुरी के फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड जगत के लोगों ने भी टिप्पणी की हैं।

मिथुन विजय कुमार ने नेटफ्लिक्स को भेजा नोटिस

दरअसल, यह मामला 15 साल पुराना हैं जो कि अब सुर्खियों में हैं। मिथुन विजय कुमार नाम के शख्स जो कि माधुरी दीक्षित के फैन हैं उन्होंने नेटफ्लिक्स को कानूनी नोटिस भेजा है। विजय कुमार ने नोटिस को साझा करते हुए लिखा- ‘हाल ही में, मैं नेटफ्लिक्स पर शो बिग बैंग थ्योरी के एक एपिसोड में आया जहां कुणाल नय्यर का चरित्र दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के लिए अपमानजनक शब्द का उपयोग करता है। बचपन से ही माधुरी दीक्षित का फैन होने के कारण मैं डायलॉग से बहुत परेशान था। मैंने इसे भारतीय संस्कृति और महिलाओं के प्रति अत्यधिक अपमानजनक पाया। इसलिए मैंने अपने वकील से नेटफ्लिक्स को एक कानूनी नोटिस भेजने के लिए कहा, जिसमें अनुरोध किया गया था कि वे अपने मंच से इस एपिसोड को हटा दें। मीडिया कंपनियों को उनके द्वारा वितरित की जाने वाली सामग्री के लिए जवाबदेह ठहराना महत्वपूर्ण है, और मुझे आशा है कि नेटफ्लिक्स इस मामले को गंभीरता से लेंगे।’

जया बच्चन और उर्मिला मातोंडकर ने दी अपनी प्रतिक्रिया

कुणाल नय्यर के इस ट्वीट के बाद कई बॉलीवुड जगत से भी लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसमें जया बच्चन ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘क्या यह आदमी कुणाल नायर पागल है? बड़ी गंदी जुबान है, उसे तो पागलखाने भेज देना चाहिए। ऐसे कमेंट पर तो उसके परिवार से पूछो कि उन्हें कैसा लगा। वहीं उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि मुझे इस एपिसोड का कोई आइडिया नहीं हैं लेकिन अगर उसने ऐसा कहा हैं तो यह बहुत ही घटिया कमेंट हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement