नई दिल्ली। कंगना रनौत अक्सर अपने खुले तौर पर विचार रखने के लिए जानी जाती हैं। इसके अलावा इंडस्ट्री पर कई बार वो तीखे वार करती रहती हैं। झांसी की रानी की तरह वो पंगा लेती रहती हैं। हालांकि वो अपने विचार स्वतंत्र रूप से व्यक्त करती हैं और सभी को अपने विचारों को रखने का पूरा अधिकार है। लेकिन फिर लोग उन्हें पंगा गर्ल कहते रहते हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने नेपौकिडस पर आरोप लगाए हैं कि वो उनकी निगरानी कर रहे हैं और उनके प्राइवेट चीज़ों पर नज़र रख रहे हैं। कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक लम्बा पोस्ट लिखा है और वहां पर सभी जानकारी दी है। खबरों की माने तो ऐसा मानना है कि ये इशारा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर है लेकिन कंगना ने किस नेपाकिड के लिए इतना लम्बा पोस्ट लिखा है ये तो कंगना ही जानें। यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।
कंगना ने पोस्ट में लिखा है कि वो जहां भी जाती हैं उनका वहां पर पीछा किया जाता है। पैपराजी हर जगह उनका पीछा करते हैं। सड़कों पर, बिल्डिंग की पार्किंग में और घर की छत पर हर जगह ऐसा होता है कि कोई न कोई उनकी जासूसी कर रहा होता है। उन्होंने ये भी कहा कि जबकि मेरी टीम पेपराजी कोई खबर नहीं दे रही है न ही कोई पैसा दे रही है फिर भी वो मेरे पीछे पड़े हुए हैं तो उन्हें ये सब कौन दे रहा है। उन्होंने बताया कि उनको सुबह क्लिक किया जाता है तो आखिर उन्हें मेरा शेड्यूल कैसे मिल जाता है। और वो उसका क्या करते हैं इसका भी कंगना को कुछ भी पता नहीं है। उन्होंने बताया कि वो किसी पेपराजी को कोई भी जानकारी नहीं देती हैं लेकिन फिर भी पेपराजी उन्हें कवर करने के लिए खड़े रहते हैं।
कंगना ने बताया कि उन्हें ये भी अनुभव हो रहा है कि उनका डाटा लीक किया जा रहा है और हो रहा है। उन्होंने बताया प्रोफेसनल और पर्सनल दोनों तरफ की डेटल लीक हो रही हैं। आगे वो कहती हैं कि ये एक नेपो माफिया कर रहा है जो एक दिन जबरदस्ती मुझसे मिलने आया और वो जाना-माना वुमेनाइज़र और कैसानोवा है। और अभी वो नेपौकिडस ब्रिगेड को चलाता है। कंगना ने ये भी कहा कि वो अपनी पत्नी को फिल्म प्रोड्यूस करने के लिए मेरी तरह कपडे पहनने के लिए और मेरे घर के जैसा इंटीरियर बनाने की भी कोशिश करता है।
कंगना ने आगे ये भी लिखा कि उसकी पत्नी भी उसे ऐसा करने में सहयोग कर रही है। उसकी पत्नी ने जो साड़ी अपनी शादी के लिए पहनी थी उसे पहले मैंने अपने भाई की शादी के रिसेप्शन पर पहना था। कंगना ने आगे लिखा है कि वो मुझे मानसिक तनाव में डालने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने आगे एक सुझाव देते हुए लिखा है कि उसकी पत्नी उसे ऐसा समझाए कि वो ऐसा न करे नहीं तो अगर वो इस परेशानी में पड़ता है तो उसका बच्चा भी परेशानी में पड़ जाएगा। कंगना ने सुझाव में ये भी कहा है कि उसे ऐसा काम नहीं करना चाहिए। आगे उन्होंने लिखा है – आपको ढेर सारा प्यार ड्रीम गर्ल और आपके नए जन्में बच्चे को भी।