नई दिल्ली। बॉलीवुड की बेबाक और कभी-कभी बेतुके बयान देने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत कुछ न कुछ ऐसा कह देती हैं कि सुर्खियों में आ ही जाती हैं। एक्ट्रेस ऋतिक रोशन से लेकर करण जौहर पर निशाना साधती रहती हैं। अब एक्टर ने हाल ही में बिना नाम लिए रणबीर कपूर पर निशाना साधते हुए हलचल मचा दी थी। उन्होंने दावा किया कि एक्टर ने उन्हें डेटिंग का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया। लेकिन अब कंगना ने राज्यसभा के पूर्व सदस्य और अनुभवी राजनेता सुब्रमण्यम स्वामी को जवाब दिया है। उन्होंने सिक्योरिटी को लेकर तंज कसा है।
I am not just a Bollywood star sir, I am also a very vocal and concerned citizen, I was the target of political malice in Maharashtra, at my expense nationalists could make a government here.
I also spoke about tukde gang and strongly condemned Khalistani groups.
I am also a… https://t.co/CXbcQPNysb— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 30, 2023
कंगना ने दिया सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट का जवाब
कंगना ने सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट का जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने लिखा है- ” मैं सिर्फ एक बॉलीवुड स्टार नहीं हूं सर, मैं एक बहुत ही मुखर और चिंतित नागरिक भी हूं…मैं महाराष्ट्र में राजनीतिक द्वेष का निशाना बनी थी, मैंने टुकड़े गैंग के बारे में भी बात की और खालिस्तानी समूहों की कड़ी निंदा की।एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ” मैं एक फिल्म निर्माता, लेखक और निर्माता भी हूं और मेरे अगले प्रोडक्शन इमरजेंसी में ऑपरेशन ब्लू स्टार शामिल है… यह मेरे जीवन के लिए खतरा है इसलिए मैंने सुरक्षा को बढ़ाने का अनुरोध किया है…क्या इसमें कुछ गलत है सर?।बता दें कि कंगना ने शिवसेना के साथ हुई झड़प के बाद वाई प्लस सिक्योरिटी की बात की थी।
क्या कहा था सुब्रमण्यम स्वामी ने
बता दें कि बॉलीवुड स्टार्स की सिक्योरिटी को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने बिना कंगना का नाम लिए कहा कि “एसपीजी को पता है और उसने उसकी गतिविधियों का रजिस्टर भी बना रखा है” मुझे हैरानी इस बात को लेकर हो रही है कि क्या एसपीजी को पास बॉलीवुड सितारों पर नज़र रखने के अलावा कोई और जरूरी काम नहीं हैं। जबकि उनके मामले में पहले से हाई सिक्योरिटी दी रखी है। सुब्रमण्यम स्वामी के इसी ट्वीट का कंगना ने जवाब दिया है। बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार के शासन में एमसीडी द्वारा एक्ट्रेस का ऑफिस तोड़ा गया था।जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ता चला गया था।