newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कंगना ने जयललिता की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, शूटिंग सेट से शेयर की Unseen तस्वीरें

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयलल‍िता की आज पुण्यतिथ‍ि (Jayalalithaa death anniversary) है। इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने उन्हें श्रद्धांजल‍ि अर्प‍ित की है।

नई दिल्ली। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयलल‍िता की आज पुण्यतिथ‍ि (Jayalalithaa death anniversary) है। इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने उन्हें श्रद्धांजल‍ि अर्प‍ित की है। उन्होंने जयलल‍िता पर बन रही फिल्म थलाइवी के सेट से कुछ फोटोज शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर पहले कभी सामने नहीं आई। बता दें कि कंगना रनौत इन दिनों अपनी बयानबाजी को लेकर काफी सुर्खियों में है।

kangana ranaut fi

कंगना ने फिल्म के सेट से तीन अलग-अलग तस्वीरें शेयर की है। सफेद रंग की साड़ी, माथे पर बड़ी सी बिंदी, सीएम जयलल‍िता के समान पहनावा और चाल-ढाल सहित चेहरे का एक्सप्रेशन लिए कंगना शानदार नजर आ रही हैं। फिल्म के सेट से एक और तस्वीर में कंगना स्कूल के बच्चों को खाना ख‍िलाती नजर आ रही हैं।

जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”जया अम्मा की पुण्यतिथ‍ि पर थलाइवी-एक क्रांतिकारी नेता के सेट से कुछ तस्वीरें. मेरी टीम को खासकर हमारे टीम के लीडर विजय सर को बहुत बहुत धन्यवाद जो सुपर ह्यूमन की तरह काम कर इस फिल्म को पूरा करने में लगे हुए हैं, बस एक हफ्ता और”।

आपको बता दें कि किसान आंदोलन के मुद्दे पर भी वो लगातार अपनी बात सामने रख रही हैं। लेकिन अब लग रहा है कि ऐसा करना उन्हें भारी पड़ रहा है। क्योंकि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने उन्हें कानूनी नोटिस (Legal Notice) भेजा है। जिसमें प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट करने पर उनसे बिना शर्त माफी मांगने को कहा गया है।

Kangana Ranaut

ये नोटिस कंगना के उस ट्वीट पर आया है, जिसमें उन्होंने शाहीन बाग वाली दादी को लेकर टिप्पणी की थी। दरअसल, कंगना ने हाल ही में किसानों के प्रदर्शन में शामिल बुजुर्ग महिला यानी बिलकिस बानो को लेकर एक ट्वीट किया। उनका ये ट्वीट डीएसजीएमसी को पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को माफी मांगने को कह दिया।