नई दिल्ली। Kapil Sharma और Sunil Grover की जोड़ी पांच साल के बाद स्क्रीन पर एक साथ वापस लौटने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। कुछ महीनों पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा ने Netflix पर अपने अपकमिंग कॉमेडी शो का प्रोमो शेयर किया था जिसमें कपिल शर्मा के साथ सालों बाद कॉमेडी के एक और चहेते चेहरे मशहूर गुलाटी उर्फ़ सुनील ग्रोवर नजर आये। जिसके बाद कपिल के इस नए शो ने दर्शकों के बीच बेहद एक्साइटमेंट पैदा कर दी। सालों बाद कपिल और सुनील को एक साथ देखने के लिए फैंस कब से इस शो के ऑन एयर होने का वेट कर रहे थे। लेकिन अब Netflix ने फाइनली इंतजार को खत्म करते हुए बता दिया है कि कपिल शर्मा का ये नया शो Netflix पर कब और कितने बजे आएगा।
View this post on Instagram
इस दिन होगा रिलीज
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के इस शो का नाम ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो'(The Great Indian Kapil Show)’ है। कपिल ने हाल ही में अपने ऑफिसियल इंस्टा अकाउंट पर अपने इस शो का नया प्रोमो शेयर किया है। इसके साथ ही कपिल ने जानकारी दी कि उनका ये शो OTT प्लेटफार्म Netflix पर 30 मार्च से ऑन एयर होने वाला है। इसके बाद Netflix ने भी इस बात की जानकारी दी कि ये शो Netflix पर हर शनिवार को रोज रात 8 बजे से स्ट्रीम करेगा।
शेयर किया नया प्रोमो
बता दें कि अपने इस नए शो की स्ट्रीमिंग डिटेल्स शेयर करने के साथ ही कपिल शर्मा ने शो का नया प्रोमो भी शेयर किया है। इस प्रोमो में कपिल शर्मा, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरण सिंह एक साथ बैठकर शो के टाइटल पर चर्चा कर रहे हैं, तभी सूट-बूट में सुनील ग्रोवर धमाकेदार एंट्री मारते हैं। इस प्रोमो में सभी कॉमेडियन एक दूसरे की टांग खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं।