newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VIDEO: कश्मीर की बेटी ने किया कमाल, जीता मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब, हर कोई कर रहा सलाम

सरगम द्वारा अमेरिका में आयोजित मिसेज वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किए जाने से हिंदुस्तान की गलियों में खुशी का सैलाब उमड़ रहा है, जिमसें हर कोई गोता लगाते हुए नजर आ रहा है और कश्मीर का हाल तो साहब आप पूछिए ही मत। वहां के लोगों की खुशी का ठिकाना ही नहीं।

नई दिल्ली। कभी जिन कश्मीरी गलियों में आतंकवादियों द्वारा चलाई गोलियों की आवाज सुनाई दिया करती थी। कभी जिन कश्मीरी गलियों में मातम पसरा हुआ करता था। कभी जिन कश्मीरी गलियों में खौफ का सैलाब बहा करता था। कभी जिन कश्मीरी गलियों में वीरानगी छाई रहती थी। आज उसी कश्मीर की एक बिटिया ने अंतरराष्ट्रीय फलक पर भारत को गौरवान्वित किया है। आज हर कोई उस कश्मीरी बेटी को नम आंखों से सलाम कर रहा है। उस कश्मीरी बेटी का नाम सरगम कौशल है। कश्मीर की रहने वाली सरगम ने 21 साल बाद अमेरिका में आयोजित मिसेज वर्ल्ड 2022-23 का खिताब अपने नाम कर देश का नाम रोशन किया है।

सरगम जम्मू-कश्मीर की हैं। पेशे से शिक्षिका हैं। लेकिन मॉडलिंग का शगल शुरू से ही रहा, जिन्हें बाद में उन्होंने परवान देने का इरादा बनाया, लेकिन इस इरादे को मूर्त रूप देना इतना आसान नहीं था। राहों में बेशुमार दुश्वारियां सीना ताने खड़ीं थीं। लेकिन, आप सरगम के फौलादी हौसलों का अंदाजा महज इसी से लगा सकते हैं कि सरगम ने इन दुश्वारियों को पटखनी देते हुए ना महज अपने ख्वाब को मुकम्मल किया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि अगर आपका इरादा नेक है, तो इस कायनात की हर दुश्वारियां आपके आगे घुटने टेकने पर बाध्य हो जाएंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mrs. India Inc (@mrsindiainc)

आपको बता दें कि सरगम द्वारा अमेरिका में आयोजित मिसेज वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किए जाने से हिंदुस्तान की गलियों में खुशी का सैलाब उमड़ रहा है, जिसमें हर कोई गोता लगाते हुए नजर आ रहा है और कश्मीर का हाल तो साहब आप पूछिए ही मत। वहां के लोगों की खुशी का ठिकाना ही नहीं है। एक ऐसी ही खुशी का छोटा सा नमूना खुद सरगम ने अपने इंस्टा अकाउंट पर वीडियो के रूप में साझा किया है, जो कि अभी खूब तेजी से वायरल हो रहा है। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे अपनी अपार सफलता से सरगम हर्षित नजर आ रही हैं। इसके अलावा हर्ष के साथ-साथ रुख पर भावुकता की लकीरें भीं उकरतीं दिख रही हैं। सरगम के साथ मौजूद लोग भी भावुक नजर आ रहे हैं।

रूखसत होने से पहले ये भी जान लीजिए इस समारोह में भारतीय सिने जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी, जिसमें एक्ट्रेस सोहा अली खान, विवेक ओबेरॉय, मोहम्मद अजहरुद्दीन, कॉट्योर डिजाइनर मौसमी मेवावाला और पूर्व मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रीकर सहित कई दिग्गज शुमार थें। ध्यान रहे, जम्मू-कश्मीर में पहले आतंकवादियों का खेल अपने चरम पर था, लेकिन केंद्र सरकार का दावा है कि विगत 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के निरस्त किए जाने के बाद घाटी में आतंकियों की कमर टूटी है।

अनुच्छेद 370 के निरस्त किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने आतंकियों के खिलाफ मुहिम छेड़ते हुए ऑपरेशन ऑल आउट का आगाज किया था। सरकार का दावा है कि इस ऑपरेशन के आगाज किए जाने के बाद घाटी में आतंकी गतिविधियों में काफी कमी आई है। बहरहाल, अब आपका बतौर पाठक इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्युज रूम पोस्ट.कॉम