newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#Kesariya: खूबसूरत लिरिक्स, बेहतरीन आवाज़ और मन को मोहित करने वाले संगीत के साथ रिलीज़ हुआ गीत केसरिया, सुनने और देखने पर मिलता है आंखो को चैन और दिल को सुकून

Brahmastra’s Kesariya: खूबसूरत लिरिक्स, बेहतरीन आवाज़ और मन को मोहित करने वाले संगीत के साथ रिलीज़ हुआ गीत केसरिया, सुनने और देखने पर मिलता है आंखो को चैन और दिल को सुकून इस गीत को प्रेम करने वाले बहुत पसंद करेंगे क्योंकि ऐसा लगता है ये उनके लिए ही बना है जिनके दिल में प्रेम है ।

नई दिल्ली। रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का इंतजार सभी को है और फिल्म का बज़्ज़ तब और बढ़ गया जब से डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने खुद सामने आकर फिल्म की कहानी को दर्शकों को समझाया है। उन्होंने बताया है कि आखिर उनकी फिल्म का विज़न कैसा है कहानी में क्या है जो वो दर्शक को देना चाहते हैं। फिलहाल रणबीर कपूर अपनी फिल्म शमशेरा के प्रमोशन में व्यस्त हैं लेकिन चाहे वो शमशेरा हो और फिर ब्रह्मास्त्र, दोनों ही रणबीर के दिल के करीब हैं और रणबीर जरूर चाहते होंगे कि उनकी दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस करें। अगर रणबीर की फिल्म के बारे में बात करें दोनों ही फिल्म के कांसेप्ट नये हैं पर अब उनकी प्रस्तुति कैसी होगी ये फिल्म देखने के बाद पता चलेगा। फिलहाल फिल्म ब्रह्मास्त्र का गीत केसरिया रिलीज़ हो गया है जिसकी जानकारी कल ही डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया था और आज उन्होंने ब्रह्मास्त्र के तराना को रिलीज़ कर दिया। चलिए जानते हैं, कैसा है – केसरिया तेरा इश्क़ है पिया

क्या है गीत में
सबसे पहली बात तो गीत में प्यारे विज़ुअल्स हैं जिसमें दृश्य के साथ रंगो का औचक प्रयोग है, उसके अलावा उस युगल (रणबीर और आलिया) का प्रेम है जिन्हें आप अब पति-पत्नी के रूप में देख रहे हैं। गीत के हिंदी संस्करण को अरिजीत सिंह ने गाया है और प्रीतम ने संगीत दिया है। अब जब गीत के विज़ुअल्स में रणबीर और आलिया हों, हिन्दू संस्कृति को प्रदर्शित करते विज़ुअल्स हों और उस पर मंत्रमुग्ध करती हुई अरिजीत की आवाज़ और प्रीतम दा का संगीत हो तो फिर सबकुछ परफेक्ट ही नज़र आता है। वैसा ही है इस गीत में भी – सब कुछ परफेक्ट। गीत में रणबीर और आलिया वाराणसी के घाट पर मौजूद दिखाई देते हैं जहां वो भगवान शिव की आराधना करते हैं और रणबीर, आलिया सिंह की प्रशंसा गीत के बोल के माध्यम से करते हुए कहते हैं –

मुझको इतना बताये कोई
कैसे तुझसे दिल न लगाए कोई
रब्बा ने तुझको बनाने में कर दी हैं हुस्न की खाली तिजोरियां
काजल की सियाही से लिखी है तूने जाने कितनों की लव-स्टोरियां
केसरिया तेरा इश्क़ है पिया
रंग जाऊं जो मैं हाथ लगाऊं
दिन बीते सारा तेरी फिक्र में
रैन सारी, तेरी खैर मनाऊं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

कैसा है गीत
अयान ने और प्रीतम दा ने फिल्म के गीत को कई रात जागकर बनाया है। अयान के साथ पूरी कास्ट और क्रू ने घोर मेहनत किया है। गीत को रिलीज़ करने से पहले अयान और आलिया ने एक साथ इंस्टाग्राम पर लाइव भी किया और फिल्म और गीत को फिल्माने के दौरान होने वाले अनुभव भी अपने फैन्स से साझा किए । लाइव के दौरान अयान ने बताया है कि इस फिल्म में कुछ गीत या बैकग्राउंड संगीत ऐसे भी हैं जिन्हें खुद आलिया भी नहीं जानती हैं पर वो फिल्म में हैं । अगर गीत की बात करें तो ये आपको अपनी दुनिया में लेकर चला जाता है। आप विज़ुअल्स और लिरिक्स सुनकर अपने प्रेम की याद करने लगते हो या उसमें खो जाते हो। इस गीत को प्रेम करने वाले बहुत पसंद करेंगे क्योंकि ऐसा लगता है ये उनके लिए ही बना है जिनके दिल में प्रेम है । तराना में आत्मीयता दिखती है जो सीधे आपके दिल को छूती है। सुनने के बाद आप हंसने लगते हो, आपकी आत्मा आनंदित हो जाती है और आपका स्वभाव प्रेमत्व प्रदान और ग्रहण करने वाला हो जाता है। एक बात तो तय है की गीत सुनने और देखने के बाद आप उसे दोबारा जरूर देखें और सुनेगे। ओवरआल गीत के बोल, संगीत और आवाज़ सभी के करिश्मा से ये तराना बना है जो लोगों को बहुत पसंद आने वाला है।

फिल्म में रणबीर और आलिया का नाम शिवा और ईशा (पार्वती) है। गीत को अरिजीत ने आवाज़ दी है प्रीतम दा ने संगीत दिया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने गीत के बोल लिखें हैं फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है।