नई दिल्ली। देश भर में सर्दी का आगमन हो गया है। उत्तर-पूर्वी इलाकों में सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल जैसे राज्यों में बर्फबारी हो रही है,जबकि दिल्ली में भयंकर बारिश हो रही है। बारिश के बाद सर्दी बढ़ गई है और लोग सर्दी से बचने के उपाय निकाल रहे हैं लेकिन इस मौसम से बचने का खेसारी लाल यादव ने अनोखा तरीका निकाला है और सीधा अपनी गर्लफ्रेंड के पास जा पहुंचे हैं…। अब आगे वो क्या करने वाले हैं…ये आपको गाना सुनने के बाद ही पता चलेगा।
रिलीज हुआ शीतलहरी गाना
खेसारी लाल यादव आपने बोल्ड गानों के लिए जाने जाते हैं। आज खेसारी का नया गाना शीतलहरी रिलीज हो चुका है। जिसमें खेसारी अपनी गर्लफ्रेंड से कह रहे हैं कि इतनी ठंड में वो घर से बाहर हैं और वो अंदर बैठी हैं। दोनों ही सर्दी से बचने का उपाय ढूंढ रहे हैं। गाने के लिरिक्स और डांस दोनों ही बोल्ड है। फैंस को भी गाना काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने गाने की तारीफ कर लिखा- खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल से कल भरी दोपहर से ही शीतलहरी चली…तैयार बानी जा नु। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जियो यादव जी… ये गाना सुपरहिट है… 1 नंबर रैंकिंग मिलेगी जल्दी…आई लव यू, खेसारी लाल यादव।
View this post on Instagram
बीते एक महीने में कर दिए कई सॉन्ग रिलीज
पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो इससे पहले खेसारी का’रोटिया जरSता “मारs तीया लाइन”,ये जानू मुबारक हो शादी,अभी बतिया बा,राजा हमार महाराजा हवें,भोजपुरी बोले वाला,यादव जी के झंडा 2 जैसे कई गाने रिलीज हो चुके है। गानों के साथ-साथ खेसारी की फिल्म डंस भी रिलीज के लिए तैयार है..। डंस का फिलहाल टीजर ही सामने आया है..फैंस ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।