नई दिल्ली। ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ने अपने गानों और फिल्मों से भोजपुरी सिनेमा में अलग पहचान बना ली है। एक्टर की अपकमिंग फिल्म डंस का टीजर रिलीज हो चुका है और फिल्म भी जल्द रिलीज होने वाली है। अपनी फिल्मों से ज्यादा एक्टर को अपने बोल्ड गानों के लिए जाना जाता है। आए दिन एक्टर का अलग-अलग सिंगर और हीरोइनों के साथ गाने रिलीज होते रहते हैं। अब एक्टर के नए गाने ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है।तो चलिए जानते हैं कि खेसारी के नए गाने में क्या खास है।
नए गाने से उड़ाया गर्दा
अभी फैंस के दिलो-दिमाग से रशियन आएगी का खुमार उतरा नहीं है कि अब एक्टर ने नया गाना दरदे में गरदे रिलीज कर दिया है। ये गाना आज सुबह ही रिलीज किया गया है। गाने में खेसारी अपनी पत्नी के साथ रोमांस करना चाहते हैं लेकिन मस्ती दर्द से त्रस्त है लेकिन खेसारी रोमांस से अपनी पत्नी का दर्द कम करना चाहते हैं। इस गाने को अभी रिलीज किया गया है और गाने पर फैंस ने भी रिस्पांस करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है की इस कड़कड़ाती ठण्ड में ये गाना गर्मी ला देगा – आप भी सुनिएगा और गर्मी हो जाए तो बताइयेगा ठीक है। एक अन्य ने लिखा-निम्बू खरबूजा भईल का टक्कर देने वाला सॉन्ग आ चुका है।
बैक टू बैक कर रहे गाने रिलीज
दरदे में गरदे गाना खेसारी लाल यादव और करिश्मा कक्कड़ ने गाया है जबकि फीचर खेसारी लाल यादव और नीलम गिरि को किया गया है। गाने के लिरिक्स अजय बच्चन ने लिखे हैं। गाने को डायरेक्ट सिद्धार्थ कुकरेजा और सागर दहमीवाल ने किया है। इससे पहले खेसारी ने रशियन आएगी, रोटिया जरSता’,मारs तीया लाइन, ऐ जान मुबारक हो शादी, अभी बतिया बा जैसे कई गाने रिलीज हो चुके हैं।