newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

2022 First Half Box Office Report Card: जानिए बॉलीवुड ने अब तक के छः महीने में कमाए कितने रूपये और कौन सी फिल्म कमाई में रही, टॉप पर

2022 First Half Box Office Report Card: जानिए बॉलीवुड ने अब तक के छः महीने में कमाए कितने रूपये और कौन सी फिल्म कमाई में रही, टॉप पर इस दौरान केजीएफ 2, आरआरआर, डॉक्टर स्ट्रेंज, जुरैसिक वर्ल्ड और टॉप गन मैवेरिक फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई और प्रशंसा बटोरीं|

नई दिल्ली| साल के आधे महीने गुजर चुके हैं और उस हिसाब से देखें तो बॉलीवुड इंडस्ट्री ने भले ही काबिल-ए-तारीफ वाला काम न किया हो पर उसने इतनी भी बुरी कमाई नही किया है जैसा है हमें सोशल मीडिया पर सुनने को मिल जाता है और लोग बॉलीवुड को बुरा भला कहना शुरू कर देते हैं| जब कोरोना बिमारी आई उसके बाद लोगों की दिलचस्पी ओटीटी की और ज्यादा बढ़ गयी थी और मेकर्स को ये चिंता थी की पता नही ऑडियंस दोबार लौटकर थिएटर में जाएगी या नही| ऑडियंस ने थिएटर की ओर रुख मोड़ा अब भले ही वो हॉलीवुड फिल्म की वजह से हो बॉलीवुड की वजह से हो और या फिर साउथ के सिनेमा की वजह से हो| इन 6 महीना के दौरान कई बॉलीवुड फिल्म रिलीज़ हुईं जिसमें विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित द कश्मीर फाइल ने अपनी जगह पहले स्थान पर बनाई|

न ही कोई बड़ा स्टार और न ही किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्म फिर भी द कश्मीर फाइल ने ऐसा कारनामा किया कि उस फिल्म ने देखते देखते 246 करोड़ रूपये का कुल बिजनेस किया| बॉलीवुड में द कश्मीर फाइल इस साल की पहली हिट फिल्म रही| इस अर्धवार्षिक साल में बॉलीवुड की भूलभुलैया 2 अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म हुई| इस फिल्म को अनीस बाजमी ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवानी और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं| इस फिल्म से पहले कोई उम्मीद नहीं जताई जा रही थी लेकिन जब यह फिल्म थिएटर में रिलीज़ हुई तो इसने अब तक 182 करोड़ रूपये का कारोबार कर लिया है| इस कड़ी में संजय लीला भंसाली और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म भी पीछे नहीं रही और उसने भी 126 करोड़ रूपये का अच्छा कारोबार किया|

अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवानी की फिल्म जुग जुग जियो ने भी थिएटर में 80 करोड़ रूपये की कमाई की है| फिल्म जुग जुग जियो उस केटेगरी में आती है जो न ही फ्लॉप हुई है और न हिट हुई है| इस फिल्म ने औसत दर्जे की कमाई की है| इसके अलावा बॉलीवुड की तमाम फिल्म कुछ असर न दिखाया सकीं और बॉक्स ऑफिस पर फेल रहीं| इन फिल्म्स में कुछ ऐसी फिल्म भी रही की भले ही उनका बॉक्स ऑफिस अच्छा न रहा हो पर लोगों के रेस्पोंस अच्छे थे| अगर हम इन हिट फिल्म के बीच फ्लॉप फिल्म की बात करेंगे तो उनकी लिस्ट काफी लंबी हो जाएगी जिसमें झुण्ड, बधाई दो, तुलसीदास जूनियर, जनहित में जारी, निकम्मा, हीरोपंती 2, जर्सी, धाकड़, अनेक, जयेश्भई जोरदार, बच्चन पांडेय, सम्राट पृथ्वीराज, और अटैक जैसी फिल्म शामिल होंगी| जो बॉक्स ऑफिस पर डिसास्टर साबित हुईं| इस प्रकार हम देखते हैं कि भले ही साल के छह महीने गुजर गए हैं पर बॉलीवुड में हमें हिट फिल्म से ज्यादा फ्लॉप फिल्म देखने को मिली हैं|

अगर बॉलीवुड की मुख्य फिल्म की बात करें तो कुल 18 फिल्म रिलीज़ हुई और इन 18 फिल्म ने कुल मिलाकर 920 करोड़ रूपये का कारोबार किया इस हिसाब से देखें तो बॉलीवुड की सभी फिल्म ने मिलकर जितनी कमाई की उससे कहीं ज्यादा कमाई और प्रशंसा दक्षिण भाषा की सिर्फ एक फिल्म चाहे वो आरआरआर हो या केजीएफ़ उन फिल्मों ने अर्जित किया|

इस दौरान केजीएफ 2, आरआरआर, डॉक्टर स्ट्रेंज, जुरैसिक वर्ल्ड और टॉप गन मैवेरिक फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई और प्रशंसा बटोरीं| भले ही बॉलीवुड की पांच बड़ी फिल्म ने मिलकर 920 करोड़ का कारोबार किया हो वहीँ केजीएफ़2 ने सिर्फ हिंदी बेल्ट में 450 करोड़ रूपये से ऊपर का कारोबार किया| इस तरह से हम देखते हैं की लोगों का थिएटर की तरफ रुझान अवश्य बढ़ा है कुछ का रुझान बॉलीवुड फिल्म को लेकर बढ़ा तो ज्यादातर मास ऑडियंस का ध्यान अन्य भाषा की फिल्म को लेकर बढ़ा |

बॉलीवुड की साल 2022 की अब तक की कमाई करने वाली फिल्म

द कश्मीर फाइल – 246 करोड़ रूपये, भूल भुलैया 2 – 182 करोड़ रूपये, गंगुबाई -126 करोड़ रूपये, जुग जुग जियो – 80 करोड़ रूपये, सम्राट पृथ्वीराज – 69 करोड़ रूपये, बच्चन पांडेय – 49 करोड़ रूपये, रनवे 34 – 35 करोड़ रूपये, हीरोपंती 2 – 25 करोड़ रूपये, जर्सी – 20 करोड़ रूपये, बधाई दो – 18 करोड़ रूपये, जयेशभाई जोरदार – 17 करोड़ रूपये, अटैक – 15 करोड़ रूपये, झुण्ड – 15 करोड़ रूपये