
नई दिल्ली। रामायण बनाकर देश के हर घर में सीता-राम की छवि पहुंचाने वाले रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा हमेशा अपनी फोटोज और अदाओं से चर्चा में रहती हैं। इन दिनों साक्षी चोपड़ा एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गई, जब उन्होंने ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स के मेकर्स पर कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। साक्षी ने बताया कि उन्हें जबरदस्ती शो के लिए सेक्सुअल कंटेंट पड़ोसने को कहा गया और मेकर्स ने उन पर यौन संबंध बनाने का भी दबाव डाला। साक्षी के द्वारा नेटफ्लिक्स के मेकर्स पर लगाएं इन आरोपों के बीच चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर साक्षी चोपड़ा कौन हैं?
View this post on Instagram
साक्षी चोपड़ा रामायण बनाकर घर-घर में क्रांति लाने वाले रामानंद सागर की परपोती हैं। फिल्मो घराने से ताल्लुक रखने वाली साक्षी चोपड़ा पेशे से एक मॉडल हैं। मॉडल होने के साथ-साथ साक्षी एक ट्रेंड सिंगर और सॉन्ग राईटर भी हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि साक्षी चोपड़ा का अपना यूट्यूब चैनल भी है। साक्षी के कई वीडियोज यूट्यब पर हिट भी हो चुके हैं। साक्षी चोपड़ा ने ट्रिनिटी स्कूल ऑफ लंदन से स्कूलिंग के बाद कैलिफोर्निया, अमेरिका के द ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीटयूट से फिल्म मेकिंग का कोर्स किया है।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर साक्षी के पांच लाख से भी ज्यादा फ़ॉलोवर्स हैं। साक्षी अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड, फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। साक्षी ने भले फिल्मों की दुनिया में कदम न रखा हो लेकिन उनके चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है।