Connect with us

मनोरंजन

Alia Bhatt: ‘सारी हदें पार हो गईं…’ जानिए आखिर क्यों सोशल मीडिया पर भड़की आलिया भट्ट, मुंबई पुलिस से भी की शिकायत

Alia Bhatt Photo: वीडियो को देखने के बाद आलिया भट्ट की तारीफें भी हो रही थी। वैसे तो एक्ट्रेस हर जगह शांत और खुश नजर आती है लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का गुस्सा देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख अपनी भड़ास निकाली है। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

Published

Alia Bhatt Photo

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस वक्त मदरहुड इंजॉय कर रही है। बीते साल 2022 में ही एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग शादी के बंधन में बंधी थी और साल के आखिर में ही आलिया ने एक बेटी को भी जन्म दिया। एक ही साल में एक्ट्रेस आलिया भट्ट की तरफ से मिली दो खुशियों से उनके फैंस काफी खुश हैं। आलिया भट्ट ने बेटी के जन्म के कुछ समय बाद ही बेटी के नाम का खुलासा किया था और बताया था कि उन्होंने बेटी के लिए ‘राहा’ नाम चुना है। बेटी को जन्म दिए अभी एक्ट्रेस को कुछ ही महीनों का वक्त हुआ कि एक बार फिर एक्ट्रेस अपने पहले वाले फिगर में लौट चुकी है। एक्ट्रेस के आए दिन वीडियो सामने आते रहते हैं जिनमें उनका परफेक्ट फिगर देखने को मिलता है।

alia ranbeer

एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर किया था जिसमें वो जिन में पसीना बहाते हुए नजर आ रही थी। वीडियो को देखने के बाद आलिया भट्ट की तारीफें भी हो रही थी। वैसे तो एक्ट्रेस हर जगह शांत और खुश नजर आती है लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का गुस्सा देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख अपनी भड़ास निकाली है। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

आखिर क्यों नाराज हुई आलिया भट्ट

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कुछ बातें लिखीं हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी प्राइनवेसी का हनन हो रहा है। एक्ट्रेस ने गुस्सा जताते हुए मुंबई पुलिस को भी टैग कर मामले में एक्शन की मांग की है। दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि एक्ट्रेस बीते दिन अपने लिविंग रूम में बैठी हुई थीं तभी उन्हें एहसास हुआ कि कोई उन्हें देख रहा है। जब एक्ट्रेस ने देखा तो पास वाली बिल्डिंग से दो लोग उनकी तस्वीरें खींच रहे थे। इसी पर एक्ट्रेस का अब गुस्सा निकला है।

alia bhat

एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘क्या मजाक है, मैं अपने लिविंग रूम में आराम से बैठीं थी लेकिन तभी मुझे लगा कि कोई मुझे घूर रहा है। जब मैंने देखा तो पास वाली बिल्डिंग से दो लोग मेरी तस्वीरें खींच रहे थे।’ आगे एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट पर लिखा है कि ये मेरी प्राइवेसी पर हमला है। आपको किसी ने कैसे अधिकार दे दिया है इस तरह की हरकतें करने का?, एक लाइन होती है जो पार कर दी गई है। एक्ट्रेस ने आगे पोस्ट में मुंबई पुलिस को भी टैग किया है।

alia..

अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट की इस पोस्ट पर पूरा बॉलीवुड उनके सपोर्ट में खड़ा हो गया है। आलिया भट्ट की पोस्ट देखकर अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर, करण जौहर, जान्हवी कपूर कपूर समेंत कई लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है और चोरी छुप्पे तस्वीर खिंचने वालों को फटकार लगाई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement