
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार 3 अगस्त की शाम अभिनेता ने अपनी आखिरी सांस ली। आपको बता दें कि वेटेरन एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। तबियत ख़राब होने की वजह से उनका लखनऊ में इलाज चल रहा था। इसी दौरान दिल का दौरा पड़ने की वजह से एक्टर की मृत्यु हो गई।
दामाद ने शेयर किया भावुक पोस्ट
मिथिलेश चतुर्वेदी के दामाद आशीष चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए एक्टर के निधन की पुष्टि की है। फेसबुक पर आशीष चुतर्वेदी ने मिथिलेश की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे, आपने मुझे दामाद नहीं बल्कि एक बेटे के तरह अपना प्रेम दिया, भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”
मिथिलेश चतुर्वेदी ने 1997 में फिल्म ‘भाई भाई’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘सत्या’, ‘ताल’, ‘फिजा’, ‘रोड’, ‘कोई मिल गया’, ‘बंटी और बबली’, ‘कृष’ और ‘गांधी माय फादर’ जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रहे। इन फिल्मों में निभाए अपने अलग-अलग किरदारों की बदौलत मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपनी एक अलहदा पहचान बनाई। 2020 में वह वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ में नजर आए थे। फिलहाल मिथिलेश चतुर्वेदी Banchhada नाम की एक फिल्म में काम कर रहे थे। मिथिलेश चतुर्वेदी को फिल्म ‘कोई मिल गया’ में उनके किरदार के लिए बेहद पसंद किया गया था।