newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Do Patti OTT Release in Hindi: डबल रोल में पहली बार नज़र आएंगी कृति सेनन, दो पत्ती का ट्रेलर रिलीज़, इस दिन से स्ट्रीम करेगी फ़िल्म

Do Patti OTT Release in Hindi: कृति ने अपनी अदाकारी के दम पर अपनी फ़िल्म मिमी के लिए राष्ट्रीय पुरुस्कार भी जीता। अब कृति एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी इंडस्ट्री में अपनी नई पारी खेलने को तैयार हैं। बतौर प्रोड्यूसर कृति सेनन की पहली फ़िल्म “दो पत्ती” इस महीने 25 अक्टूबर को Netflix पर रिलीज़ की जाएगी। फ़िल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है। चलिए जानते हैं क्या है ट्रेलर में ख़ास!

नई दिल्ली। कृति सेनन ने एक अभिनेत्री के तौर पर बॉलीवुड में ख़ुद को न सिर्फ़ स्थापित किया बल्कि आज कृति इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। कृति ने अपनी अदाकारी के दम पर अपनी फ़िल्म मिमी के लिए राष्ट्रीय पुरुस्कार भी जीता। अब कृति एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी इंडस्ट्री में अपनी नई पारी खेलने को तैयार हैं। बतौर प्रोड्यूसर कृति सेनन की पहली फ़िल्म “दो पत्ती” इस महीने 25 अक्टूबर को Netflix पर रिलीज़ की जाएगी। फ़िल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है। चलिए जानते हैं क्या है ट्रेलर में ख़ास!

दो पत्ती का ट्रेलर रिलीज़:

दो पत्ती के ट्रेलर की शुरुआत होती है काजोल से जिन्होंने इस फ़िल्म में एक पुलिस ऑफ़िसर का किरदार निभाया है। काजोल शाहिर शेख़ को इंटरोगेट करती नज़र आ रही हैं। शाहिर शेख़ ने फ़िल्म में ध्रुव का किरदार निभाया है जो कि सौम्या यानी कृति सेनन से प्यार करता है और दोनों की शादी हो चुकी है। धुर्व पर सौम्या को जान से मारने की कोशिश करने का इल्ज़ाम है। कहानी में ट्विस्ट ये है कि सौम्या यानी कृति सेनन का फ़िल्म नैन डबल रोल है और एक किरदार में वो पूरी तरह से मेंटली अन्स्टेबल हैं। ऐसे में ध्रुव और सौम्या की इस कहानी में कितने राज छिपे हैं ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NDTV Movies (@ndtvmovies)

दो पत्ती को कृति की प्रोडक्शन कंपनी ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स और कथा प्रोडक्शंस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फ़िल्म की कहानी कणिका ढील्लन ने लिखी है। फ़िल्म का निर्देशन शशांक चतुर्वेदी ने किया है। फ़िल्म में काजोल, कृति सेनन और शाहिर शेख़ मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये फ़िल्म 25 अक्टूबर से नेटफ़्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

बता दें कि क़रीब दो साल पहले कृति सेनन ने अपनी बहन नूपुर सेनन के साथ मिलकर अपनी प्रोडक्शन कंपनी ब्लू एंड बटरफ्लाई फिल्म्स की शुरुआत की थी। दो पत्ती इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फ़िल्म है।