Laal Singh Chaddha: केआरके ने उड़ाया Aamir Khan का ऐसा मजाक, आमिर को पागल और Kareena Kapoor को आंटी बताया

Laal Singh Chaddha: केआरके ने उड़ाया Aamir Khan का ऐसा मजाक, आमिर को पागल और Kareena Kapoor को आंटी बताया आप तो बतादें फिल्म रिलीज़ से कई दिन पहले ही केआरके ने बता दिया था की आमिर खान की ये फिल्म बिल्कुल भी चलने वाली नहीं है। क्या कुछ कहा है केआरके ने यहां हम यही बताने का प्रयास करेंगे।

Avatar Written by: August 12, 2022 4:50 pm

नई दिल्ली। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघर में रिलीज़ हो चुकी है लेकिन लोगों ने फिल्म को पूर्ण रूप से नकार दिया है। इसके अलावा फिल्म का ओपनिंग रिस्पॉन्स भी अच्छा नहीं है। फिल्म ने अपने पहले दिन मात्र 12 करोड़ रूपये की कमाई वहीं ज्यादातर थिएटर से फिल्म के शो हटाने की भी बात चल रही है। ज्यादातर फिल्म के रिव्यू अच्छे नहीं हैं। वहीं केआरके यानी कमाल आर खान ने भी फिल्म को लेकर रिव्यू किया है और फिल्म को बेहद खराब बताया है। उन्होंने कहा है फिल्म की कहानी एक्टिंग सबकुछ बेकार है जिसे दर्शक पसंद नहीं करने वाले हैं। आप तो बतादें फिल्म रिलीज़ से कई दिन पहले ही केआरके ने बता दिया था की आमिर खान की ये फिल्म बिल्कुल भी चलने वाली नहीं है। क्या कुछ कहा है केआरके ने यहां हम यही बताने का प्रयास करेंगे।

सबसे पहले तो केआरके ने आमिर को पागल बता दिया है और उन्होंने बताया है की ये फिल्म हूबहू फॉरेस्ट गम्प का रीमेक हैं और इसमें कुछ भी नया नहीं है। केआरके ने फिल्म फॉरेस्ट गम्प को भी बोरिंग बता दिया है और आमिर खान की फिल्म को तो इतना बोरिंग बता दिया है की आप सोच ही नहीं सकते हैं। इसके अलावा कमाल आर खान बताते हैं की एक तो फिल्म को फ़ालतू में खींचा गया इसके अलावा फिल्म यह भी बताती है की देखो पकिस्तान के लोग कितने अच्छे होते हैं।

कमाल आर खान बताते हैं जैसे कबीर खान ने अपनी फिल्म 83 में ये प्रोपगैंडा फैलाया था की जिस दिन भारत का मैच था तब पाकिस्तान ने जंग रोक दी उसी तरह आमिर ने भी पाकिस्तान का महिमामंडन किया है। कमाल आर खान ने फिल्म को बेहद धीमी बताया है और आमिर खान को पागल करार दिया है। इसके आलावा केआरके ने कहा की “अगर आपको फिल्म में पागल ही बनना था तो फिर सरदार का रोल क्यों किया ? क्या आप यह साबित करना चाहते हैं की सरदार पागल होते हैं”

आगे केआरके ने आमिर खान को बेवकूफ भी कहा है। केआरके ने बताया की इस फिल्म की कास्टिंग के कारण यह फिल्म लोगों को पसंद नहीं आयी। क्योंकि जब टॉम हैंक्स ने फारेस्ट गम्प में रोल किया था तब उनकी उम्र 20 साल के करीब थी और आमिर सब 60 साल के होने के बाद 30 साल के व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जिस उम्र के वो लग ही नहीं सकते हैं। फिल्म के डायलाग को केआरके ने घटिया और वाहियात बताया है। पंजाबी बोली भी सही से नहीं बोली है। केआरके ने आमिर की एक्टिंग की भी बहुत ज्यादा हंसी उड़ाई है।